Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Feb-2020

1 वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट के बाद बड़ी गिरावट में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार अगले कारोबार सत्र में भी मामूली गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ 39,701 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 11,627 अंकों पर खुला। 2 रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि केंद्रीय बजट 2020-21 में आर्थिक विकास के लिए उठाए गए उपायों का शॉर्ट टर्म में असर नहीं दिखेगा. एजेंसी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुस्ती के दौर से निकालने के लिए शॉर्ट टर्म इसका असर नहीं होगा. इसका लॉन्ग टर्म में धीरे-धीरे कुछ असर दिख सकता है. 3 बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी को वित्त वर्ष 2020 - 21 की दूसरी छमाही में सूचीबद्ध कराया जा सकता है. इस प्रकार सरकार एलआईसी में 10ः हिस्सा बेच सकती है. वित्त मंत्री घोषणा कर चुकी है कि अगले वित्त वर्ष में एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा. 4 केंद्र सरकार ने एनआरआई द्वारा विदेश में कमाई गई आय पर भारत में टैक्स देने के बजट प्रावधान पर स्पष्टीकरण दिया है. सरकार का कहना है कि एनआरआई पर तब तक टैक्स नहीं लगेगा जब तक उसकी आय भारतीय कारोबार या पैसे से नहीं हुई हो. 5 केंद्रीय बजट पर एक सर्वे में आम लोगों की प्रतिक्रिया से पता चला है कि केवल 10.7ः लोग ही मानते हैं कि इस बजट से रोजगार बढ़ेगा. हालांकि प्रधानमंत्री जल, जीवन योजना को 76.5 प्रतिशत लोगों ने सराहा है जिसके लिए बजट में 3.6 लाख करोड़ के प्रावधान किए गए हैं.