Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2020

1 नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदा के तटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे..इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत और संतों की उपस्थिति में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की गई। नर्मदा जयंती पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर यहां प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। 2 आगामी 29 मार्च से इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा जबलपुर से मुम्बई एवं जबलपुर से दिल्ली नियमित विमानसेवा शुरु कर रहा है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद अब इंडिगो एयरबस संचालित करने जा रही है, जो 480 सीटर होगी। जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन्स के सी.ई.ओ. रोनो दत्ता ने उन्हें यह जानकारी दी है। 3 जबलपुर में अब दूध के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी की है । अब डेयरी वाले दूध के लिए आपको 56 रुपए देने होगे इससे पहले यह 54 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा था। अब लोगों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है । 4 जबलपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने ढकरवाह तहसील सिहोरा स्थित बैस पेट्रोल पम्प पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान जाँच के समय पम्प के मैनेजर प्रमोद श्रीवास भी उपस्थित रहे। जॉच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि पेट्रोल पम्प का लाईसेंस समाप्त हो चुका था जिसका पम्प मालिक ने नवीनीकरण नहीं कराया गया था। पम्प की जांच करने पर स्टाक में भी भारी गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद खादय विभाग ने पम्प को सील कर दिया है। जॉच की कार्रवाई में सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दबे एवं सचिता दुबे शामित्र रहे। 5 शंकराचार्य और भैया जी सरकार के सानिध्य में जबलपुर के अमखेरा में भगवत का आयोजन किया जा रहा है जिसके संबंध में आज कलश यात्रा निकाली गई ।