Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2020

शनिवार को राजधानी भोपाल स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में राज्य-स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में ओलम्पियन तीरंदाज पद्मश्री दीपिका कुमारी मौजूद रही । वहीं, खेल मंत्री जीतू पटवारी , जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में व्हॉलीबाल, फटबाल, बॉस्केट बाल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिन्टन और टेबिल टेनिस खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।