Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Jan-2020

1 उद्योगपति रतन टाटा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो स्टार्टअप निवेशकों का पैसा डुबोकर गायब हो जाते हैं उन्हें दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा. खुद स्टार्टअप में निवेश करते रहने वाले टाटा ने यह भी कहा कि पुराने जमाने के बिजनेस धीरे-धीरे कमजोर होते जाएंगे और इनोवेटिव कंपनियों के युवा फाउंडर उद्योग जगत के भविष्य के लीडर होंगे. 2 अक्टूबर - दिसंबर की तिमाही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति का मुनाफा 4.13ः बढ़कर 1587 करोड़ रुपए हो गया है. 18 माह गिरावट झेलने के बाद मारुति के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. 3 केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि राज्य सरकारों को 55 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज देने के लिए 36000 टन प्याज आयात के लिए समझौते किए गए हैं, जिनमें से 18500 टन प्याज भारत आ चुका है, लेकिन राज्यों ने अभी तक केवल 2000 टन प्याज ही उठाया है. इससे 89ः प्याज के सड़ने की चिंता बढ़ रही है. 4 निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कथित इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में मुश्किलें बढ़ रही हैं. पूंजी बाजार सेबी ने मंगलवार को उन्हें समन भेजा है. उनके परिवार के अन्य सदस्य एवं पत्नी भी जांच के दायरे में है. 5 ऊंचे भाव पर लिवाली घटने और मुनाफावसूली बढ़ने के कारण सोने और चांदी की एक बार फिर चमक फीकी पड़ गई है. सोने का दाम करीब तीन सप्ताह की उंचाई से फिसला है. घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी के भाव में करीब दो फीसदी की गिरावट आई.