Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jan-2020

महिदपुर के ग्राम नारायणा में बिजली कंपनी के उप केंद्र व कंट्रोल रूम पर काम करने वाले अशोक वर्या के साथ नारायणा निवासी गोपीलाल आंजना व उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई चर्चा के दौरान फरियादी अशोक वर्या ने बताया की 22 जनवरी को ड्यूटी के दौरान रात करीब 2:00 बजे कंट्रोल रूम से बाहर आकर जब उसने देखा कि ट्रांसफार्मर पर अवैध रूप से बिजली के तीन फेस तार लगे हुए हैं जो कि कांग्रेस नेता हीरालाल आंजना के पुत्र गोपीलाल के घर की ओर जा रहे थे ऐसे में अशोक वर्या ने तत्काल ही कनेक्शन काटकर वायर वहां से हटा दिए इसी बात को लेकर नाराज गोपीलाल 24 तारीख की रात करीब 10:00 बजे अपने साथी विक्रम पिता रतनलाल ,भरत पिता मांगीलाल आंजना अतर सिंह पिता नागु सिंह कीर यह सभी कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां जाकर इन्होंने अशोक वर्या के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट भी की इसी मामले को लेकर जब अशोक वर्या द्वारा महिदपुर थाने पर एफ आई आर दर्ज कराना चाहिए लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब कहीं जाकर बिजली कंपनी के सभी अधिकारी व सभी कर्मचारी गण बिजली विभाग से एक रैली के रूप में थाना परिसर पहुंचे और थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा चर्चा कर सभी पर प्रकरण दर्ज कराया इस दौरान करीब 3 घंटे तक बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारी थाना परिसर में ही मौजूद रहे और फरियादी अशोक वर्या की शिकायत पर पुलिस ने गोपीलाल आंजना, विक्रम लाल भरत आंजना,अंतर सिंह कीर के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है