Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jan-2020

1 पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न हुई । इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह मौजूद थे । 2 कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज बीजेपी ने जबलपुर मे जोरदार प्रदशन किया। यह प्रदर्शन पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन के लिए सिविक सेंटर में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता जुटे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी दी।पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने प्रदेश सरकार के द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही पर उतर आई है। वही राजगढ़ तमाचा मामले हो रही बयानबाजी पर कहा बीजेपी ने बयानबाजी में कोई मर्यादा नहीं तोड़ी। यह क्रिया की प्रतिक्रिया है। 3 विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व्ही.एस कोकजे आज जबलपुर दौरे पर थे।यहाँ कुछ देर रुकने के बाद वह नरसिंहपुर के लिए रवाना हो गए।जबलपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा भारत देश और हिंदू समाज संक्रमण काल से गुजर रहा है क्योंकि आज जिस कानून को लेकर देश मे आंदोलन और प्रदर्शन हो रहे है वह सिर्फ देश मे भ्रम फैलाने की राजनीति है। 4 जबलपुर नागपुर एनएच 07 रोड मे पर सड़क हादसा हुआ। हाइवा ने बाइक सवार सगे भाइयो को टक्कर मार दी। जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरे युवक ने मेडिकल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने अस्पताल पहुचकर हंगामा किया । जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक संजय यादव अस्पताल पहुचे और ग्रामीणो को शांत कराया।