Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2020

1 जबलपूर से सिवनी की ओर जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई।इस घटना में तीनलोगो की जहां मौत हो गई है वही लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।इधर घटना के बाद मौके परपहुंची पुल्रिस ने एंबुलेंस से मेडिकल अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया है । बताया जा रहा है कि घटना तड़के सुबह की है जब बसजबलपुर से सिवनी जा रही थी तभी बरगी थाना के मगेला गांव के बस ट्रक से जा टकराई।द्यबताया जा रहा हैकि बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी जिसके चलते घटना हुई है। माना ये भी जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुयी है।फिलहाल पुलिस ने घायलों और मृतक के परिवार वालो को इसकी सूचना दे दी है। 2 देश की आजादी में अपनी शहादत देने वाले हेमू कलाणी को आज जबलपुर में भाजपा ने श्रद्दजली दी । इस दौरान भाजपा सहित भाजयुमो कार्यकर्ता और विधायक अशोक रोहाणी मौजूद रहे । 3 जबलपुर के गौर चौकी के ग्राम बारहा में फोर व्हीलर अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रुप से घायल है । जिसे इलाझ के लिए जबलपुर अस्पताल लाया गया है।