Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2020

राजगढ़ में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मिलने पहुंचे. मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजधानी भोपाल में भर्ती घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई. जिसमें कलेक्टर का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर चाहतीं तो घटना को रोका जा सकता था. पूरी घटना का फैसला मध्यप्रदेश में ही होगा और मध्य प्रदेश में बीजेपी मजबूत है. बीजेपी को अनुशासन सिखाने की किसी को कोई जरूरत नहीं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मध्य प्रदेश को बड़ा नुकसान होगा.