Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jan-2020

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रविवार को तिरंगा महारैली में प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों की झड़प के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने जहां इसे अफसरों और सरकार की गुंडागर्दी कहा है तो वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा कीगुंडागर्दी कहा है । भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि संविधान का सम्मान करने वाले पर सरकार तमाचे मारती है डंडे चलवा रही है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर रही है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि महिला अधिकारी के साथ किया दुर्वयवहार बताता है कि भाजपा के लोग इस तरह का व्यवहार हमेशा करेत है शहर में आग लगाने की बात करते है ।उन्होने कहा कि सीएम कमलनाथ ने प्रशासन को खुली छूट दे रखी है ला एंड आर्डर के बीच जो भी आएगा उस पर न्यायसंगत कार्य़वाही की जाए । गौरतलबै है कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून समर्थन में बीजेपी ने प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में बीच सड़क पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्हें रास्ते से हटाने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों के साथ उनकी झड़प हो गई.राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठे हुए थे. पुलिस बल बीचे रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा रहा था. इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं. इसी बीच भीड़ में किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए.