Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2020

1 प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ जिले मे 19 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा । जिसको लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर भरत यादव ने प्रेस वार्ता की उन्होने बताया, कि 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कलेक्टर भरत यादव ने सभी अभिभावकों से पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गया तो आने वाली पीढ़ी पर पोलियो का खतरा बना रहेगा। 2 जबलपुर के बरेला क्षैत्र में नेहा ज्वेलर्स में गोली चलने का मामला सामने आया है। बरेला व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष विशाल सोनी की ज्वेलरी की शाप पर इस घटना को अंजाम दिया गया । यहां फरार वारंटी आरोपी अज्जू पटेल ने गोली चलाई । यह सारा वाक्या दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी अज्जू पटेल दुकान के सामने आया और अपने पास रखी पिस्टल से दुकान पर बाहर से वार किया। जिसके बाद नाराज व्यापारियों ने बरेला थाने में प्रदर्शनकिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अज्जू पटेल ने अवैध वासूली के चलते गोलियां चलाई जिससे व्यापारी खासे नाराज है उन्होने बरेला थाना पहुचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है । 3 नगर युवा कला साधक प्रमोद कुशवाहा द्वारा मॉडर्न आर्ट कलर थेरेपी.आध्यमिक दर्शन पर आधारित त्रिदीवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 जनवरी को शाम 4 बजे होगा समारोह के मुख्य अतिथि महापौर स्वाति गोडबोले और कृष्ण कांत चतुर्वेदी अध्यक्षता करेंगे पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवीण पाठक ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रस्तुत चित्र में कुछ ऐसी पेंटिंग भी है जिसे देखने के बाद 10 से 12 मिनट मन सकारात्मक भाव जागृत हो जाएगा .