Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2020

ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस् द्वारा एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल सीहोर में सडक़ सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी की गई। अपने स्थापना वर्ष 2001 से ही ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, भोपाल तकनीकी षिक्षा के क्षेत्र में अनवरत् रूप से अग्रणी रहते हुए अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है। वर्तमान में संस्थान में बी.ई.फार्मेसी, बी.कॉम आदि पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। तकनीकी व अनुसंधान के क्षेत्र में संस्था का प्रयास सदैव सराहनीय रहा है। संस्था द्वारा हमेषा से ही सोषल एक्टीवी की जा रही है। उसी के तहत् आज ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस् द्वारा एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल सीहोर में सडक़ सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कि मुख्य अतिथि ए.एस.पी. सीहोर समीर यादव जी ने बताया कि सडक़ सुरक्षा, जीवन सुरक्षा है, इसलिये हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाये, ट्रेफिक सिग्नल का पालन करें, नषा करके वाहन नहीं चलाये, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करें, सीट बेल्ट का उपयोग करें। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रष्नों का उत्तर सी.एस.पी. सीहोर मंगल थाकरे ने देकर बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। इस संगोष्ठी में, डी.एस.पी. सीहोर मंजू चैहान, चीफ ट्रेफिक वार्डन श्री संजय सोमानी भी उपस्थित थे और इन्होंने भी सडक़ सुरक्षा पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। अतिथि स्वागत ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के प्रबंधकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र रघुवंषी एवं एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल सीहोर के प्रिंसीपल आर.के. बांगरे ने किया। ट्रुबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस द्वारा संगोष्ठी के अंत में पुरस्कार बांट कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।