Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jan-2020

1 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर डॉ.शर्मा ने कहा कि सभी तहसीलदार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुये अगली समीक्षा बैठक के पूर्व शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। इस संबंध में पटवारियों को गांव-गांव शिविर लगाकर आवश्यक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दें। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व लोक अदालतों में अधिक से अधिक प्रकरण फीड कर उनका निराकरण करायें। कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बंटवारा के प्रकरणों में निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सभी नायब तहसीलदारों को बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिये। 2 प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के तारतम्य अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 91 आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से आर्थिक सहायता देने, स्थानांतरण कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, आबादी भूमि का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनवाने, लड़ाई-झगड़ा, पेंशन दिलाने, अवैध कब्जा हटाने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये। 3 पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन आज से आरंभ हुआ जिसमें पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एसपी मनोज राय एडिशनल एसपी , डीएसपी यातायात एवं आरटीओ उपस्थित थे । कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की यातायात नियमों का पालन करवाना एवं जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था यातायात प्रचार प्रसार बहन का भी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 4 नगरनिगम द्वारा हर दिन शहर के एक वार्ड में बकाया कर वसूली हेतु केम्प लगाया जा रहा है। उसी क्रम में आज वार्ड न 40 में केम्प लगाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छेत्र वासियो ने केम्प स्थल पहुच कर अपने अपने टेक्स का भुगतान किया। 5 जेल बगीचा मैदान में गुलाबरा समिति के तत्वाधान में स्वच्छता कप २०२० क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ओपनिंग १२ जनवरी को हो चुकी है। मैच 26 जनवरी तक चलेंगे। जिसमें जिले की कई टीमें भाग लेंगी। मैच में प्रथम पुरस्कार ३१हजार रुपए एवं ट्राफी रखी गई है। स्वच्छता को प्रोत्साहन देने के उद्ेदश्य से खेले जा रहे मैच १२-12 ओवर के हो रहे है और प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे हैं। संयोजक प्रशांत घोंधे ने बताया कि १४ जनवरी को भी तीन मैच खेले गए जिसमें गुलाबरा एव एजिस क्लब ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एजिस ने ६ विकेट से मैच जीत लिया जबकि दो अन्य मैचों में सीएम ११ ने ११ रन से और पलटवाड़ा ने मैच जीत लिया। 6 चंदन गांव स्थित हाथी घोड़ा मंदिर में मकर संक्रांति के उपलक्षय पर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर भंडारे का आयोजन किया गया। 7 खनिज विभाग के जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, एवम खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव ने कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा आदेश माफिया दलन की कार्यवाही के अन्तर्गत ग्राम तंसरा व सिलेवानी तथा छिन्दवाड़ा में रात्रिकालीन छापामार कार्यवाही की कीर। इसदौरान अवैध रेत का परिवहन कॉफी 4 वाहन मील जिसे जप्त किया गया है औ खनिज अधिनियम के अंतर्गत कारवाही की गई है । 8 २५वीं वनवृत्त खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुलिस ग्राउंड में समाप्त हुई। वनविभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी रससा कसी, दौड्, बालीवाल, सहित कई खेल हुए। सीसीएफ केके गुरवानी, डीएफओ एसएस उद्दे, सहित वन विभाग के अधिकारियेां कर्मचारियेां की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया।