Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jan-2020

डिंडौरी जिले में खनिज अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो के मुताबिक खनिज अधिकारी सुनील उइके माफियाओं के साथ मिलीभगत कर रेत के अवैध कारोबार में लिप्त नजर आ रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खनिज अधिकारी सारे नियम कायदों को ताक में रखकर बुढनेर नदी में अवैध रूप से रेत की खदान का संचालन कर रहे हैं हालांकि इ एम एस न्यूज़ इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल आडियो के अलावा जेसीबी मशीन के मालिक गणेश और उसके चालक ने भी खनिज अधिकारी और रेत माफियाओं की सांठगाठ को लेकर बड़े खुलासे किये हैं। जेसीबी मशीन के मालिक गणेश ठाकुर ने बताया कि खनिज अधिकारी,स्थानीय सरपंच और कांग्रेस नेत्री मिलकर खितौली गांव स्थित बुढनेर नदी पर रेत की अवैध खदान संचालित कर रहे हैं दरअसल खितौली गाँव में बुढनेर नदी से रेत निकालने के लिये रास्ता बनाने का काम गणेश को ही दिया गया था,करीब 15 दिनों तक कड़ी मशक्कत के बाद गणेश ने नदी तक रास्ता तो बना दिया लेकिन अब उसे काम के बदले रूपये देने में आनाकानी की जा रही है। गणेश ने बताया कि उसने खनिज अधिकारी के कहने पर काम किया था और रूपये नहीं मिलने के कारण वो मशीन की किश्त तक जमा नहीं कर पा रहा है वहीँ जेसीबी का चालक किशन यादव भी खून पसीने की कमाई का पैसा नहीं मिलने से निराश है। जब हमने इस मामले में खनिज अधिकारी से बात की तो साहब अंजान बनते हुये गोलमोल बातें करते नजर आ रहे हैं वहीं बीजेपी नेता पंकज तेकाम ने अवैध कारोबार में लिप्त अधिकारीयों एवं कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुये दमन माफिया दल पर निशाना साधा है।