Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Jan-2020

1 जबलपुर में नागरिक परिषद के आह्वान पर गुरुवार को समन्वय सेवा केन्द्र से सुपर मार्केट तक सीएए और एनआरसी के समर्थन में विशाल रैली नकाली गई ।जिसमें आरएसएस, भाजपा सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान रैली के माध्यम से लोगो को एनआरसी और सीएए के बारे में जानकारी दी गई। 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर माफियाओ पर जिला प्रशासन लागातर कार्यवाही कर रहा है।आज भी जबलपुर में माफिया दमन तथा संगठित अपराध के विरुद्ध सहायक आबकारी आयुक्त की टीम ने हजारों लीटर कच्ची शराब जप्त कर उसे नष्ट किया। आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि चांदमारी में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे है। 3 जबलपुर के स्वंय प्रभा मेडिकल कालेज की मान्यता साल 2019 में राज्य शासन के द्वारा समाप्त कर दी गयी है, इसके बावजूद कालेज प्रबंधन द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से छात्र छात्राओं को पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया और प्रत्येक छात्र से 60 हजार रुपये फीस वसूल की गयी.पैरा मेडिकल कालेज के छात्र परीक्षा फार्म भरने के लिए जब कालेज पहुंचे तब उन्हें मालुम हुआ की उनके परीक्षा फार्म भोपाल से नही आये है क्योंकि इस कालेज की मान्यता पूर्व में ही रद्द की जा चुकी है.इस बात की जानकारी मिलने पर छात्र छात्राओं ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सचिव सचिन रजक ने विजय नगर पुलिस थाने में कालेज के प्रिंसिपल, प्रबंधक और डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया इसके बाद नाराज छात्र छात्राओं ने कालेज के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कुछ ही देर में स्थित बिगड़ गयी और छात्रो ने कालेज में तोड़ फोड़शुरू कर दी. काफी देर तक तोड़ फोड़ और पथराव करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज छात्रो को शांत किया ।