Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
14-Dec-2019

1 मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान वर्ष 2019 के लिए घटाकर 5.6ः कर दिया है. मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि रोजगार की धीमी वृद्धि दर का उपभोग पर असर पड़ रहा है. एजेंसी ने वर्ष 2020 में वृद्धि दर सुधरने की संभावना प्रकट की है. 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए जीएसटी दरों में वृद्धि को लेकर चर्चा मेरे दफ्तर को छोड़कर हर जगह है. हालांकि उन्होंने जीएसटी में वृद्धि से इनकार नहीं किया और कहा कि वित्त मंत्रालय को अभी गौर करना है. 3 प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच लोकसभा में सरकार ने बताया है कि भंडार में रखे गए कुल प्याज में से 54ः प्याज खराब हो गये जिसके चलते प्याज के दाम बढ़े हैं. यह जानकारी वित्त मंत्री ने चार सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी. 4 वैश्विक आर्थिक सुस्ती का असर बीते महीने भारत के विदेशी व्यापार पर भी पड़ा. देश का आयात और निर्यात दानों में नवंबर के दौरान गिरावट दर्ज की गई. निर्यात में मामूली गिरावट रही जबकि आयात 12 फीसदी से ज्यादा घट गया. 5 केंद्रीय वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण की धमक पूरी दुनिया को दिखने लगी है. बिजनेस में दुनिया की सबसे प्रचलित मैगजीन फोर्ब्स ने कहा है कि निर्मला सीतारमण इंग्लैंड की क्वीन एलीजाबेथ- 2 और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से ज्यादा पावरफुल हैं.