Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
13-Dec-2019

1 भारतीय अर्थव्यवस्था ने 1 साल में बुरा समय देखा है. दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 4.5ः रही. खपत में कमी, एमएसपी में परिपत्र बढ़ोतरी न होने की वजह से ग्रामीण इलाकों में सुस्ती और एनडीएससी संकट अर्थव्यवस्था में गिरावट के बड़े कारण रहे हैं. 2 खाद्य सामग्री महंगी होने से खुदरा महंगाई दर 5 .54ः पहुंच गई यह 3 साल में सबसे ज्यादा है. अक्टूबर में यह 4.2ः रही थी यानी लगातार दूसरे महीने आरबीआई के मध्यम अवधि लक्ष्य से अधिक रही. 3 अगस्त से सितंबर के बाद अक्टूबर में भी औद्योगिक उत्पादन में गिरावट रही. अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 3.8ः गिर गया, यानी पिछले साल की तुलना में इस बार देश में औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार 3.8ः धीमी पड़ गई. 4 अमेरिका की एक लीगल फर्म ने इंफोसिस के खिलाफ गलत बयानी करने और गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किया है. फर्म द्वारा दायर इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी सलीम पारेख ने बड़े सौदों की समीक्षा नहीं करने दी. 5 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को बताया कि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लिए सरकार ने एक रोडमैप बनाया है, जिसके तहत कृषि एवं बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने पर जो दिया जा रहा है.