Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Dec-2019

1 केंद्र सरकार देश की तीन सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंश्योरेंस का विलय कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मेें इस हफ्ते प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में बीमा कंपनियों के विलय के इस मसौदे पर मंजूरी मिल सकती है. 2 केंद्रीय खाद्य मंत्री मंत्री रामविलास पासवान का दावा है कि हफ्ते के आखिर यानी अगले 3-4 दिन में प्‍याज की कीमतों में जबरदस्त राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. 3 दिल्ली सरकार ने रेलवे से किन्हीं कारणों से ट्रेन उपलब्ध नहीं होने की वजह से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। रेलवे ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि फिलहाल ट्रेन उपलब्ध नहीं है। 4 भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह देश के शीर्ष-100 तकनीकी उपभोक्ता ब्रांडों में सबसे सम्मानित भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर उभरी है. 5 क्लाउड दिग्गज ओरेकल ने इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एआई कंपनी वियानई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ विशाल सिक्का को अपनी कंपनी के निदेशक मंडल के लिए चयनित किया है.