Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
09-Dec-2019

1 रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में भारी सुस्ती के संकेत हैं. उन्होंने कहा कि इसका मूल कारण अर्थव्यवस्था का संचालन प्रधानमंत्री कार्यालय से होना है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के शक्तिहीन होने के साथ-साथ सरकार का बेहद केंद्रीयकरण हो गया है. 2 लगातार लोहा उत्पादन में कटौती के बाद नवंबर में मारुति ने अपना उत्पादन 4ः बढ़ा दिया है. मारुति के उत्पादन में 15 से 20ः की गिरावट के चलते ऑटो कंपोनेंट पर बुरा असर पड़ा है. कंपनी ने प्रोडक्शन में अक्टूबर में 20.7ः और सितंबर में 17.48ः की कटौती की थी. 3 चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि 5ः से कुछ नीचे रह सकती है ऐसी आशंका आईएचएस की एक रिपोर्ट में जताई गई है. बताया जाता है कि सरकारी बैंकों पर एनपीए का ज्यादा बोझ है जिसके चलते नया कर्ज देने पर असर पड़ रहा है. ग्रोथ पर दूसरी तिमाही के आंकड़ों का प्रभाव भी है. 4 इस बीच वित्तीय आशावादिता को लेकर सीआईआई - आईबीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार चौथी बार वित्तीय स्थिति पर सकारात्मक रुख बरकरार है. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 - 20 में तीसरी तिमाही में इंडेक्स वैल्यू 68.9 प्रतिशत पर रही है. 5 चीनी ई-कॉमर्स कंपनी क्लब फैक्ट्री उसके निदेशकों जियालुन ली, गर्वित अग्रवाल और सीएफओ अश्विनी रस्तोगी पर प्रसिद्ध ब्रांड्स के नकली सामान बेचने पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत लखनऊ निवासी आलोक कक्कड़ ने वजीराबाद पुलिस थाने में दर्ज कराई है