Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
26-Nov-2019

1 अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीद से विदेशी बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. टेलीकॉम - बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी से भारतीय सेंसेक्स 40 हजार 889 के स्तर पर बंद हुआ है. आरकॉम - वोडा - आइडिया और जीटीएल इंफ्रा के शहर में 4ः से अधिक का उछाल आया. 2 सिंगापुर के डीबीएस बैंक ने इस साल की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर में और गिरावट आने की आशंका जताई है. सरकार 29 नवंबर को सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी करने वाली है. टैक्स वसूली से मांग में कमी के संकेत मिल रहे हैं. 3 प्याज के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने के लिए एमएमटीसी ने विदेशों से 6090 टन प्याज आयात का कांटेक्ट किया है. इस बारे में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा में बताया कि वर्ष 2019 - 20 के दौरान मानसून में देरी के कारण प्याज की खेती भी 3 से 4 सप्ताह देर से प्रारंभ हुई. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में भारी बारिश के चलते प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा. 4 टैक्सी सर्विस कंपनी उबर का तीस साल में लंदन में दूसरी बार लाइसेंस रद्द हुआ है। लंदन के परिवहन विभाग ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उबर के परिचालन लाइसेंस को रिन्यू करने से इनकार कर दिया है। इसकी वजह से ऐप आधारित टैक्सी परिचालन सेवा संकट में पड़ गई है। 5 दूर संचार विभाग की ओर से एक अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है, जो टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल टैरिफ में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की जांच करेगी। बता दें एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने एक दिसंबर से टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां एक बार में टैरिफ में बेतहाशा इजाफा नहीं कर सकती हैं।