Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Nov-2019

1 प्रवर्तन निदेशालय ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय सिंघल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में की गई है. 2 2016 में रिलायंस जिओ के बाजार में आने के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है जिसके चलते आईडिया जैसी कंपनियों के नेटवर्क 22000 करोड रुपए घट गई है. इसका असर बिड़ला घराने पर हुआ है. 2 साल पहले उनकी संपत्ति 910 करोड डालर थी जो अब घटकर 600 करोड़ डालर रह गई है. 3 रिजर्व बैंक ने संकट में फंसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल के मामले को औपचारिक रूप से दिवालिया कार्रवाई के लिए भेजने से पहले शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति डी एच एफ एल के प्रशासक के कंपनी पर वित्तीय प्रणाली के कुल 84000 करोड रुपए के बकाए की वसूली पर सलाह देगी. 4 महाराष्ट्र के नासिक जिले की मंडी समितियोमें प्याज का भाव प्रति क्विंटल 8000 रुपए तक पहुंच चुका है. रबी का प्याज 8000 रुपए तक पहुंच चुका है. इस वजह से महाराष्ट्र में नवी मुंबई और मुंबई में खुदरा बाजार में प्याज के दाम 80 रुपए तक पहुंच गए हैं. 5 पेट्रोल के दाम शुक्रवार को फिर बढ़ गए. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सात सप्ताह बाद फिर पेट्रोल 80 रुपये से ऊंचे भाव पर बिकने लगा है. देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15-16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.