Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Nov-2019

ग्वालियर में कैबिनेट मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के कांग्रेस नेता ज्येातिरादित्य सिंधिया और देवास में नगर निगम कमिश्नर संजना जैन के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पैर छूने और वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है। विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए सरकार की घेराबंदी करना शुरु कर दिया है। बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार में रेट तय है उसके बाद भी पैर छूने पढ़ रहे है। ब्यूरोकेसी की अपनी मर्यादा है, ऐसा नतमस्तक होना उनकी छवि पर कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े करता है। वही दिग्विजय के भाई और चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को मजबूर नही मजबूत सीएम बनने की नसीहत देने का शिवराज ने समर्थन किया । शिवराज ने कहा कि लक्ष्मण सिंह खरा बोलते है, जमाना कहता है सरकार काम नही कर रही है।