Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Nov-2019

1 65 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पांच दिवसीय आयोजन का भव्य शुभारंभ सांसद नकुलनाथ के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा पहली बार मेजबानी कर रहा है। सोमवार को प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ स्थानीय पुलिस ग्राउंड मैदान में सांसद नकुल नाथ ने खेल ध्वज फहराकर किया।उद्घाटन अवसर पर एमएलबी की छात्राओं द्वारा मनोहारी राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की पावन धरती पर देश भर से आए सभी अतिथियों का मैं स्वागत करता हूं, उन्होने संक्षिप्त में अपनी बात कहते हुए पहले के छिंदवाड़ा एवं वर्तमान छिंदवाड़ा के विकास की बात बताई। उन्होने कहा कि उनका सपना छिंदवाड़ा को एक शिक्षा हब के रूप में विकसित करने का है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, गंगाप्रसाद तिवारी, विधायक नीलेश उईके, अमित सक्सेना, विश्वनाथ ओक्टे तथा जिला कलेक्टर डॉ निवास शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज राय, सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश एडीएम राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले मौजूद रहे। गौरतलब ह कि इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से 36 से अधिक टीमों के 350 खिलाडिय़ों हिसस ले रहे है। 2 अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाडा आये जिले के सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को छिंदवाडा नगर मे आयोजित विविध सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे उपस्थित होने के साथ ही जिले के विभिन्न ब्लाको मे आयोजित 6 जनसभाओ को भी संबोधित किया। अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सांसद सभी कार्यक्रमो मे उपस्थित हुये एवं आमजन से सौजन्य भेंट की।सांसद नकुलनाथ ने एजिस काल सेंटर के वार्षिक उत्सव मे पहुंचकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि जब मै वर्ष 2012 मे यहां आया था तब यहां सीटो की संख्या 200 थी और आज यहां 750 लोग रोजगार पा रहे हेै। यह हमारे जिले के विकास का और कमलनाथजी के मॉडल जिले के प्रारूप का उदाहरण है । इस अवसर पर नकुलनाथजी ने सभी उपस्थित एवं सेंटर के प्रमुख देवाषीष एवं आतिष ठाकरे को बधाई दी। 3 65 वें राष्टीय शालेय बैडमिंटन खेलों को मेजबानी कर रहे छिंदवाड़ा ने खिलाडिय़ों के भोजन की व्यवस्था भी संभाली है। भोजन की व्यवस्था स्थनीय उत्कृष्ट विद्यालयम में केंटीन के माध्यम से की गई है जिसमें प्रति व्यक्ति सिर्फ 210 रूपए लेकिर दो समय का नाश्ता एवं भोजन दिया जा रहा है। डीईओ अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि भोजन व्यवस्था एच्छिक है यदि कोई बाहर अपनी व्यवस्था से भोजन करना चाहता है तो कर सकता है। उन्हे यहां वहां भटकना न पड़े इसलिए विद्यालय में भी व्यवस्था की गई है बहरहाल खाने तक का तो ठीक है परंतु खाने के लिए खिलाडिय़ों को बाहर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। 4 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यादों को ताजा करने वाली गांधी गंज के लाइब्रेरी और नगर निगम में एकदम नया लुक दे दिया है मंगलवार को सांसद नकुल नाथ इस लाइब्रेरी का सवा 11 बजे लोकार्पण करेंगे । नगर निगम कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने बताया कि यह लाइब्रेरी शहर की सबसे आकर्षक लाइब्रेरी है । 5 गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर वाल्मीकि गुरूद्वारे में भी वाल्मीक समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन, अखंड पाठ का समापन, अरदास एवं गुरू का लंगर भंडारा, प्रसाद वितरण शाम को सात बजे से किया जाएगा। वाल्मीकि समाज प्रबंधन कमेटी के जगदीश गोदरे, पूरन सिंह पवार ने बताया कि अखंड पाठ एवं कीर्तन रविवार से ही चल रहा है। जबकि 9 नवंबर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे से नगर कीर्तन निकाला जा रहा है।