Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Nov-2019

1 कांग्रेस के वचनपत्र को लेकर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा ने किसान आक्रोश रैली निकाली, जिसमें उन्होने वर्तमान सरकार पर जमकर आरोप लगाए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीताशरण शर्मा के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, पूर्व विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह, महापौर कान्ता सदारंग सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । 2 बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर शहर के युवाओं ने चिंता व्यक्त की है, उन्होंने सोमवार को कलेक्टर महापौर और नगर निगम को वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ज्ञापन सौंपा । युवाओं का कहना है कि शहर में अभी से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रबंध करना जरूरी है अन्यथा वक्त के साथ यहां भी दिल्ली जैसे हालात बन सकते हैं । 3 शहर में लगी अवैध हार्डिंग को निकाले जाने नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है । सोमवार को शहर के अलग-अलग स्थानों से नगर निगम के अमले ने सौ से ज्यादा ज्यादा हार्डिंग को खंभों और सार्वजनिक स्थानों से निकाला। 4 अमरवाड़ा के सोनपुर जागीर स्थित आरोग्य केंद्र लापरवाही का शिकार हो गया। जिसके कारण झोलाछाप डाक्टर क्षेत्र में अपनी मनमानी कर रहे हैं। आरोग्य केन्द्र का हाल यह है कि यहां न तो डॉक्टर है और न ही नर्स। यहां एकमात्र फार्मेसिस्ट है उसे भी अमरवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में ही रोक लिया जाता है। अस्पताल में सिर्फ सफाई कर्मी ही मिलते है। सही इलाज ना मिलने के कारण मरीजों को झोलाछाप डॉक्टरों की शरण लेना पड़ता है । झोलाछाप डॉक्टर भी मरीजों की मजबूरी का फायदा जमकर उठाते हैं और अपनी जेब गर्म करते हैं। अकेले सोनपुर में लगभग 6 से 8 झोलाछाप डॉक्टर चांदी काट रहे हैं। इस मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा साथ ही फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 5 जिला शिक्षा विभाग की पार्किंग मजाक का मुददा बन गई है। वैसे भी डाइट की भूमि पर बनाए गए जिला शिक्षा विभाग पहुंच मार्ग मिट्टी का बना हुआ है । उस पर विभाग के बाजू से पार्किंग की व्यवस्था भी हाथी का दांत बंनकर रह गयी है। इसमे वाहनों को खड़े करने के लिए बनाए गए शेड में सिर्फ राशि खर्च की गई है। लेकिन वाहनों को पार्क करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जिसके चलते शिक्षा विभाग के सामने ही वाहन पार्क होते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी समेत समस्त कर्मचारी और आगंतुक सामने ही वाहन खड़ा करते हैं। आपको बता दें बारिश के दिनों में जिला शिक्षा विभाग में पहुंचने के लिए कीचड़ से लथपथ होना पड़ता है वहीं बाहर खड़े वाहन भी भीगते रहते हैं। 6 अयोध्या मामले में फैसला आने के पहले कलेक्टर डॉ, श्रीनिवास शर्मा ने सोमवार करो शहर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान समूह में लोगों के एकत्रित होने या किसी समुदाय के प्रति प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही थाने में सूचना दिए बिना कोई भी व्यक्ति अपने मकान में किरायेदार या पेइंगगेस्ट नहीं रख पाएगा। होटल, लॉज, धर्मशाला और ऐसे ही किसी स्थान पर रुकने वालों के पहचान पत्र और जानकारी रजिस्टर में अंकित कर प्रतिदिन थाने में सूचना देना अनिवार्य होगा। इधर, कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति होने वाले आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इस दौरान धार्मिक, सामाजिक व पारंपरिक आयोजन हो सकेंगे।