Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Nov-2019

1 जबलपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात को आगा चौक पर एक बेलगाम भागती कार ने दो युवकों को रौंद दिया। इस घटना में कार चालक सहित तीन युवक घायल हो गए है जिसमे प्रेमलाल रैकवार की हालत नाजूक बताई जा रही है । घटना के बाद कार भी अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। आरोपी वाहन चालक पनागर विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील उर्फ इंदु तिवारी का रिश्तेदार आस्तिक तिवारी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे गए थे। बताया जाता है कि कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था और सड़क पर जा रहे एक राहगीर और सायकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि सायकल सवार उछलकर दूर गिर गया पुलिस इस घटना को रोड एक्सीडेंट का मामला बात रही है । फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। 2 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय बेरोजगार छात्र संगठन के द्वारा प्रदर्शन किया गया । संगठन का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन के पास जो 50 लाख रुपए की राशि श्रम साधया के रूप में विश्वविद्यालय में आई थी उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। 3 जबलपुर के बड़ी खेरमाई अंतर्गत बाट में डेंगू के मरीज बढ़ने से नगर निगम की टीम ने दवाई का छिड़काव किया। जिससे मोहल्ले में मच्छर गंदगी ना रहे । 4 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आधार ताल तालाब में छठ पूजा की गई। इस अवसर पर महासभा द्वारा प्रसाद एवं फल बांटा गया।