Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Oct-2019

सीहोर जिले से 34 किमी दूर ग्राम देवपुरा की धरा पर सोमवार को एक बार फिर आस्था से ओतप्रोत दूध की धारा बह निकली प्रदेष के सबसे बडे इस एक दिवसीय मेले में लाखों लोगों ने अपने पषुधन के सलामती की दुआ मांगते हुए आदिवासी आराध्य देव की पुरातन षिला को सैकडो क्विटल दूध से नहलाया मेले में जिस संख्या में लोग पहुंॅचे उससे पिछले एक दषक का रिकार्ड टूट गया। व्यापारियों ने करोडो रूपए का व्यापार किया वही प्रशासन की व्यवस्था भी आछि रही तहसील के ग्राम देवपुरा में सोमवार को बारहखंबा मेला अपनी प्राचीन पंरपरा के साथ सम्पन्न हुआ वहां स्थित आदिवासी आराध्य देव की षिला पर दूध चडाने वालों की भीड सुबह 6 बजे से ही एकत्रित हो गई थी जैसे जैसे समय बडता गया मेले में श्रद्वालुओं की संख्या भी बडती गई दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मेला अपने पूरे षबाब पर था।