Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Oct-2019

1 मध्य प्रदेश में झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर दौंड पड़ी है...यही वजह है कि कांग्रेस को मिली जीत के बाद जश्न का सिलसिला भी शुरू हो गया है।झाबुआ सीट अपने कब्जे में करने के बाद ख़ुशी से लबरेज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जबलपुर में भी जमकर जीत का जश्न मनाया। जीत का जश्न मना रहे सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कांतिलाल भूरिया एक अच्छे नेता हैं। मंत्री लखन घनघोरिया की माने तो जिस प्रकार से भय का वातावरण महाराष्ट्र में बनाया गया था और शरद पवार,प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कार्यवाही की गई यदि निष्पक्ष चुनाव करवा लिए जाते तो महाराष्ट्र में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ती। 2 जबलपुर स्कूल के बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दिपावली मनाने के लिए नाटक मंचन कर लोगों को पटाखे न फोड़ने का संदेश दिया। 3 जबलपुर के तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज में दिपावली उत्सव मनाया गया। जिसका शुभारंभ ग्रुप के चेयरमेन एस सी मुसरहा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्य़क्रम हुए ।