Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Oct-2019

फेस्टिव सीजन के दौरान गाड़ियों की खरीदारी बढ़ जाती है। ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए कंपनियां भी इस दौरान शानदार डिस्काउंट देती हैं। पिछले 5 वर्षों से लगातार सर्वाधिक बिक्री का कीर्तिमान रचने वाली होंडा ने इस बार भी इतिहास रचा है। जबरदस्त फेस्टिवल ऑफर और होंडा की जापानी तकनीक पर भरोसे ने होंडा को एक बार फिर नंबर वन बनाया है। छिंदवाड़ा के अक्षित होंडा के सबसे बड़े फेस्टिवल आफर ने लोगो को खूब लुभाया। अक्षित होंडा के संचालक अक्षित गोयल ने बताया कि इस दीपावली होंडा की टू व्हीलर पर आकर्षक उपहार योजना पेश की गई है, जिसमें स्क्रैच कार्ड पर निश्चित उपहार है। जिसमें हर रोज ग्राहकों को सोने के सिक्के मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, होंडा टू व्हीलर लेने पर कार पाने का स्वर्णिम अवसर भी है । पिछले 4 सालों से लगातार दी जाने वाली होंडा पर होंडा उपहार योजना के तहत शाइन मोटरसाइकिल उपहार में है । वहीं होंडा की एक्टिवा पर अब तक की सबसे आसान फाइनेंस सुविधा दी जा रही है जिसमें बिना चेक, बिना बैंक अकाउंट के सिर्फ आधार कार्ड पर तुरंत फाइनेंस सस्ती ब्याज दर पर हो रहा है। इस आफर का लाभ आप धनतेरस तक उठा सकते हैं।