Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2019

1 शहर में चारों तरफ फैली गंदगी से हो रही संक्रामक और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए बीमारियों की रोकथाम अभियान की कमान अब स्वयं कलेक्टर भरत यादव ने संभाल ली है। संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए कलेक्टर ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर उन्हें मैदान में उतारा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे आसपास साफ सफाई रखें और मच्छरों से बचने के सभी जरूरी उपाय करें। 2 जबलपुर के दर्जनों सरकारी मकानों पर कब्ज़ाधारियों ने कब्ज़ा कर रखा है. ये कब्ज़ाधारी पुलिस स्टाफ ही हैं. इनमें से कुछ तो दो दशक बाद भी घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. ज़िले में कुछ ऐसे पुलिस अधिकारी और आरक्षक हैं जो या तो बर्खास्त किए जा चुके हैं या फिर किसी अन्य जिले में उनका तबादला हो चुका है. लेकिन वो सरकारी घर खाली करने के लिए तैयार नहीं हैं. 3 सिविल लाइन थानान्तर्गत देवेंद्र छात्रावास में देर रात अज्ञात युवको द्वारा छात्रावास में लाठी डंडों के साथ घुसकर छात्रों के साथ की गई,जमकर मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया ,। ,वही पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश शरु कर दी है। वही, इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी की इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। वही प्रदर्शन कर रहे रानी दुर्गावति में पड़ने वाले छात्र ने बातया की इसके पूर्व भीइस प्रकार की घटना हो चुकी है जिस पर आरडीविपी प्रशाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई थी। 4 लखनऊ में हुई हिंदुवादी संघठन हिन्दू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या को लेकर देश भर में हिंदुवादी संघठनो में रोष देखा गया,,इसी के चलते जबलपुर में हिंदुवादी संघठनो द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।