Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2019

जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राईफेड के तत्वाधान में इंदौर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में 12अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव की जानकारी देते हुए ट्राईफेड के रीजनल मैनेजर जे एस शेखावत ने ईएमएसटीवी से चर्चा करते हुए बताया कि आदि महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यो से आदिवासी कलाकार अपने क्राफ्ट, कल्चर और कुजिन को प्रस्तुत कर रहे है। इस महोत्सव में 20 राज्यो के करीब 80 स्टाल लगे है जिसमें करीब 150 आदिवासी कलाकार अपने हाथो से बने हेंडीक्राफ्ट और टेक्सटाईल्स के आईटम लेकर आए हैं। उन्होने बतायाकि इस आयोजन में भाग लेने वाले समस्त जन जातीय कलाकारों के आने, जाने, रहने, खाने और बाकी अन्य समस्त खर्चो का वहन ट्रायफेड द्वारा किया जा रहा है। आदि महोत्सव आदिवासियों को आजीविका और अपनी आय बढ़ाने के अवसर प्रदान करने का एक प्रयास है ।