Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Oct-2019

1 कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के निर्देश पर जिला आपूर्ति विभाग ने जिले के कई पेट्रोल पंपों की जांच की। जिसमें चांद, डुंगरयिाचौरई, परासिया के कुछ पेट्रोल पंपों की जांच में कई अनियमितताओं के चलते प्रकरण पंजीबद्ध किया । वहीं अन्य पेट्रोल पंपों की जांच कर डीजल और पेट्रोल के नमूने लिए गए। जो परीक्षण के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। परीक्षण रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 2 राज्य जैव विविधता बोर्ड के आवाहन पर शुक्रवार को जिले के 50 स्कूलों के 150 विद्यार्थियों में से चयनित 7 टीमों के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई भारत भारती स्कूल में आज आयोजित इस स्पर्धा में आसाराम गुरुकुल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर आई टीमों को वन विभाग सीसीएफ ने सम्मानित किया । जिला स्तर से प्रथम स्थान पर रही टीम राज्य स्तर पर होने वाली क्विज प्रतियोगिता में शामिल होगी यदि वहां भी टीम अपना दबदबा बरकरार रखती है तो उसे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया जाएगा । कुछ स्पर्धा के दौरान डीएफओ एसएस उद्दे, डीएफओ आलोक पाठक एवं स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । 3 जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए शुक्रवार को दिल्ली की सी आर एम की 9 सदस्यीय टीम मेडिकल अस्पताल पहुची। टीम ने अस्पतालों का जायजा लिया और स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित योजनाओ की मैदानी स्थिति की प्रगति का बारीकी से अध्ययन किया।टीम ने निरीक्षण की शुरुआत बैठके से की । 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ की संवेदनशीलता के कारण जुन्नारदेव विकासखंड के सात गांवों के लिए स्थाई पेयजल व्यवस्था की जा रही है। आपकी सरकार आपके र्द्वा कार्यक्रम के अंतर्गत जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम जमकुंडा और नजरपुर में जनसभा तथा ग्राम पालाचौरई में शिविर में विधायक सुनील उईके व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अरूण श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मंधान डेम से 7 गांवों में स्थाई पेयजल व्यवस्था के लिये 32 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें नये पाईप लाईनों से सतही जल की आपूर्ति से क्षेत्रवासियों को अगले सत्र से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान मिल जाएगा। 5 भगवान श्रीचंद स्कूल में शाला का वार्षिकोत्सव रंगा रंग कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति तथा वेस्टर्न कल्चर के साथ वॉलीवुड डांस ,रेटरों, गोंडल, पेट्रोटिक डांस प्रस्तुति दी गई। वही महाराणा प्रताप शिवाजी नाटय प्रस्तुति में देशभक्ति देशप्रेम जगाया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना उपस्थित रहे। शाला को गौरान्वित करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्राचार्य डॉ बरखा वेदी एवं शाला संचालक मंजीत सिंह बेदी ने आभार प्रकट किया।