आर्थिक सर्वे आज पेश होगा सरकार आज देश का ‘आर्थिक रिपोर्ट कार्ड’ यानी इकोनॉमिक सर्वे पेश करेगी। इसमें बीते एक साल में महंगाई का आम आदमी की थाली पर असर खेती-किसानी की स्थिति और रोजगार के मौजूदा हालात पर अपडेट दिया जाएगा। यह सर्वे 1 फरवरी को आने वाले आम बजट की दिशा और प्राथमिकताओं के संकेत भी देगा। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आज शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटकर 81850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में लगभग 150 अंकों की गिरावट है और यह 25200 के आसपास है। ऑटो FMCG और IT सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट का हाल एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। कोरिया का कोस्पी 0.79% की तेजी के साथ 5210 पर और जापान का निक्केई 0.17% चढ़कर 53448 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.54% ऊपर 27976 पर है जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 4147 के स्तर पर लगभग सपाट है। अमेरिका में डाउ जोंस हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ वहीं S&P 500 में मामूली गिरावट रही। मारुति सुजुकी का मुनाफा बढ़ा मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू 29% बढ़कर 49891 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर 3794 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही में कंपनी ने कुल 6.67 लाख कारें बेचीं। अमेजन में बड़ी छंटनी ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने 16000 और कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। इसके साथ ही कुल छंटनी का आंकड़ा 30000 तक पहुंच गया है जो 2023 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ है। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद मैनेजमेंट लेयर्स कम करना फैसलों की रफ्तार बढ़ाना और ब्यूरोक्रेसी घटाना है। सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना 10 ग्राम 5734 रुपये महंगा होकर 164635 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत दो दिन में 40562 रुपये बढ़कर 358267 रुपये प्रति किलो हो गई है। इस साल सिर्फ 28 दिनों में ही चांदी 1.29 लाख रुपये महंगी हो चुकी है।