Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
28-Jan-2026

शेयर बाजार में तेजी: आज 28 जनवरी (बुधवार) को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 82400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 150 अंक की बढ़त के साथ 25300 पर पहुंच गया। ऑयल एंड गैस मीडिया प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में 3% तक की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में बढ़त रही। एक्सिस बैंक BEL और अडाणी पोर्ट्स 2% तक चढ़े जबकि एशियन पेंट्स मारुति और इंफोसिस में 5% तक की गिरावट देखी गई। चांदी और सोना रिकॉर्ड स्तर पर: चांदी और सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक एक किलो चांदी की कीमत 26859 रुपए बढ़कर 344564 रुपए हो गई जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सिर्फ 27 दिनों में चांदी 1.14 लाख रुपए महंगी हो चुकी है। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम पर 4591 रुपए बढ़कर 158901 रुपए पहुंच गया। बजट 2026 की तैयारी पूरी हलवा सेरेमनी संपन्न: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 जनवरी को नॉर्थ ब्लॉक में पारंपरिक हलवा सेरेमनी में हिस्सा लिया जो बजट 2026-27 की तैयारियों के अंतिम चरण का संकेत है। इसके साथ ही बजट से जुड़े अधिकारियों का ‘लॉक-इन पीरियड’ शुरू हो गया है। इस बार बजट 1 फरवरी को पेपरलेस रूप में पेश किया जाएगा। प्रिंटिंग प्रेस की सुविधा न होने के कारण टीम को नॉर्थ ब्लॉक के पुराने बेसमेंट में शिफ्ट किया गया है। भारत–ईयू डील पर अमेरिका की प्रतिक्रिया: भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि “वे अपने ही खिलाफ हो रहे युद्ध को फंड कर रहे हैं।” ईयू के शीर्ष नेता हाल ही में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे जो भारत की बदलती कूटनीतिक और व्यापारिक रणनीति को दर्शाता है। भारत और ईयू के बीच एफटीए की घोषणा 27 जनवरी को होने की संभावना है।