आज राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल मांगू भाई पटेल पहुंचे और उन्होंने तिरंगा फहराया। जिसके बाद उन्हें परेड ने सलामी दी जिसके बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा साल 2026 कृषि वर्ष के रूप में घोषित किया गया है और कृषि बजट 2003 के 600 करोड़ से बढ़ाकर 2024-25 me 27 हजार करोड़ कर दिया गया है । राज्यपाल ने आगे कहा प्रदेश की 259 मंडियों में ई पंजीयन योजना लागू की गई है और करीब 40 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। प्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौ शाला में प्रति गाय का अनुदान 20 से बढ़ाकर 40 रुपए किया गया है अब गौरशाला का बजट 250 से बढ़ाकर 505 करोड़ किया गया है । राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने कहा पीएम आवास के तहत 11 लाख आवास में से 4 लाख से ज्यादा आवास तैयार हो चुके हैं और मुख्यमंत्री मंजरा टोला योजना से 20 हजार से ज्यादा की बसाहट को सड़क से जोड़ने के लिए 21 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा विकसित भारत की गारंटी फिर ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के तहत अब 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा।