Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
24-Jan-2026

इंदौर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला! हिंदू सम्मेलन में महापुरुषों के बैनर-पोस्टर फाड़े IPS अभिषेक तिवारी का इस्तीफा इंदौर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला! इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से बुजुर्ग बद्री प्रसाद की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है। शनिवार को मृतक बुजुर्ग के परिवारजनों ने भागीरथपुरा पुल के पास शव रखकर चक्का जाम कर दिया और स्थानीय पार्षद कमल बघेला के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि बद्री प्रसाद की मौत हुए एक दिन बीत चुका है लेकिन अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिवार का कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और उनके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं। हिंदू सम्मेलन के बाद महापुरुषों के बैनर-पोस्टर फाड़े शाजापुर जिले के मक्सी में बसंत पंचमी पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन के बाद असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। शुक्रवार देर रात सम्मेलन स्थल श्रीराम गार्डन तालाब की पाल के आसपास लगे महापुरुषों के बैनर-पोस्टर अज्ञात लोगों ने फाड़ दिए। मक्सी थाना क्षेत्र में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। फरियादी हरीश पांडे निवासी पुराना एबी रोड रेस्ट हाउस के पास मक्सी ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई। IPS अभिषेक तिवारी का इस्तीफा एमपी कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। रतलाम बालाघाट और सागर में एसपी रह चुके हैं। इस समय नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (NTRO) में पदस्थ हैं। तिवारी ने कहा कि वे साइबर तकनीकी के मामले में कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने कहा- कल्पना मात्र से रूह कांप उठती है भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में 5 वर्षीय मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में दोषी अतुल निहाले को दी गई तिहरी फांसी की सजा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल और न्यायमूर्ति रामकुमार चौबे की डबल बेंच ने इस जघन्य अपराध को “दुर्लभतम मामलों” की श्रेणी में रखते हुए कहा कि यह ऐसा अमानवीय कृत्य है जिसकी भयावहता शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। ग्वालियर-चंबल में बादल बूंदाबांदी जनवरी के आखिरी दिनों में मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रात में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है तो दिन में बादल और हल्की बूंदाबांदी वाला मौसम भी है। शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल में ऐसा ही मौसम रहा जबकि शनिवार सुबह कोहरे का असर है। हालांकि अगले 2 दिन तक प्रदेश में तेज ठंड नहीं पड़ेगी।