Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
18-Jan-2026

जबलपुर: बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दोपहर करीब 2 बजे जब हाईवे किनारे मजदूर भोजन कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार सफेद क्रेटा कार अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई। इस हृदयविदारक घटना में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। हादसे के समय मजदूर डिवाइडर की पेंटिंग और सफाई का काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और मजदूरों को कुचलता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुँचाया जहाँ 7 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।