मोहन यादव बोले मुख्यमंत्री ऐसी हल्की हरकत करे.. ये ठीक नहीं वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ईडी की कार्रवाई के दौरान दस्तावेज उठाकर ले जाने के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री से यह अपेक्षा होती है कि वह प्रवर्तन निदेशालय जैसे केंद्रीय संस्थानों के साथ सहयोग करे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम सभी शपथ इसी बात के लिए लेते हैं कि संवैधानिक संस्थाओं के साथ सहयोग करेंगे। लेकिन ऐसे माहौल में यदि स्वयं मुख्यमंत्री इस तरह की हल्की हरकत करें तो यह उचित नहीं है। एक राज्य की मुख्यमंत्री के नाते से उनका यह कृत्य कतई सही नहीं माना जा सकता। साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर एस्मा लागू प्रदेश में शुक्रवार को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से तीन पत्र सामने आए हैं। MP में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लागू कर दिया है। इसके अलावा डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स को हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी विषय संशोधन का आखरी मौका दिया है। एस्मा के तहत अब शिक्षक न तो छुट्टी ले सकेंगे और न ही किसी तरह का आंदोलन धरना या प्रदर्शन कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा संबंधी ड्यूटी से इनकार करना भी कानून के उल्लंघन की श्रेणी में आएगा। यह व्यवस्था 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी। राज्य में 7 फरवरी से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं जिनमें करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी व्यवस्था के तहत माशिमं ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पॉलिसी लागू न करने पर भड़के एमपीआरडीसी एमडी लोक निर्माण विभाग के जिलों और डिवीजन में पदस्थ अभियंताओं द्वारा छह माह पहले लागू की गई नई एसओआर (शेड्यूल ऑफ रेट) पॉलिसी को नजरअंदाज कर पुराने एसओआर के आधार पर काम कराए जाने पर सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। मामले की जानकारी मिलते ही एमपीआरडीसी के एमडी ने ऐसे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि अब किसी भी हालत में पुराने एसओआर पर काम नहीं होना चाहिए।एमडी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें सामने नहीं आनी चाहिए जिस पर आरोप उसे ही ठेका भोपाल में एक बार फिर गायों की मौत और गोमांस मिलने का मुद्दा सुर्खियों में है। नगर निगम के आधुनिक कत्लखाना यानी स्लॉटर हाउस की जिस गाड़ी से 26 टन मांस जब्त हुआ उसमें गोमांस की पुष्टि हुई है। इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने नगर निगम का दफ्तर घेरा और सवाल पूछा कि भोपाल में गोमांस कैसे बिक रहा है? उन्होंने ठेकेदार के घर पर बुलडोजर चलाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। जिंसी इलाके में भोपाल निगम ने बड़े दावों के साथ एक महीने पहले ही 35 करोड़ रुपए से बना आधुनिक स्लॉटर हाउस शुरू किया था। इसका संचालन लाइव स्टॉक फूड प्रोसेसर प्रालि को मिला था। संचालक असलम कुरैशी है जिसे जेल भेज दिया गया। यासीन मछली को हाईकोर्ट से झटका नहीं मिली जमानत मध्यप्रदेश विधानसभा में फर्जी प्रवेश पास को लेकर अंदर दाखिल होने पर यासीन अहमद उर्फ मछली को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने इस मामले की गंभीरता और उसके आपराधिक रिकार्ड के मद्देनजर मछली की जमानत याचिका को ठुकरा दिया है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी पाया कि यासीन मछली गाड़ी में फर्जी विधानसभा का पार्किंग पास लगाकर घूमता था। यासीन अहमद उर्फ मछली की इस हरकत के बाद भोपाल के अरेरा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचा टीचर खरगोन में एक टीचर शराब के नशे में ही स्कूल पहुंच गया। बच्चों को पढ़ाने भी लगा। उसने स्टूडेंट्स से कहा- तुम जानवर हो मुझे नहीं पहचान पा रहे हो। मैं मेरे बेटे को भी नहीं छोड़ता हूं जिसे जन्म दिया है। मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।शिक्षक केशव शारदे की इस हरकत से क्लास के बच्चे असहज नजर आए। कई छात्र छुट्टी से पहले ही स्कूल छोड़कर चले गए। छात्रों के जाने के बाद शिक्षक भी लड़खड़ाते हुए उनके पीछे जाने लगे। मामला डोंगरचिचली के सरकारी स्कूल का है। 6 जनवरी की इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। पुलिसकर्मी पर आरोप लगाकर खुदकुशी की मैहर के अमरपाटन थाना इलाके में पुलिसकर्मी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अनंतराम पटेल नाम के युवक ने गुरुवार देर रात फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। उसने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। वीडियो भी बनाया। दोनों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। सुसाइड नोट में अनंतराम ने चार लोगों पर झूठे आपराधिक केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। इनमें अमरपाटन थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रावत का नाम भी शामिल है। उसका मोबाइल नंबर भी सुसाइड नोट में लिखा है। नियम तोड़ने वालों को तुलसी का पौधा भेंट किया उज्जैन में स्मार्ट सिटी और यातायात पुलिस ने एक महीने तक चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत की। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया ताकि वे इसे घर पर रखकर यातायात नियम याद रखें। अभियान के दौरान हेलमेट 15% कम कीमत पर उपलब्ध कराए गए। नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस चौराहों पर समझाइश देती रहेगी। भोपाल–इंदौर आने वाली दर्जनभर ट्रेनें लेट मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर शुक्रवार को साफ तौर पर देखने को मिला। सुबह कोहरे की वजह से दिल्ली से भोपाल इंदौर और उज्जैन आने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा असर मालवा एक्सप्रेस पर पड़ा है जो करीब साढ़े 6 घंटे लेट चल रही है। आमतौर पर सुबह 7.25 बजे भोपाल पहुंचने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे तक आने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब मेल जनशताब्दी और सचखंड एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की रफ्तार भी कोहरे ने थाम दी है।