राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ आज उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। करीब सात वर्षों बाद विश्वविद्यालय को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है जिसे युवाओं के ‘लघु कुंभ’ के रूप में देखा जा रहा है। यह तीन दिवसीय उत्सव 8 से 10 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर सहित तीन अलग-अलग स्थलों पर आयोजित होगा। गुरुवार सुबह 10 बजे माधव भवन परिसर स्थित मुक्ता काशी मंच पर शुभारंभ समारोह होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज करेंगे। उद्घाटन के बाद विश्वविद्यालय परिसर से सांस्कृतिक रैली निकाली जाएगी जिसका समापन शहीद पार्क पर होगा। भोपाल अयोध्या बायपास के पेड़ों पर आज एनजीटी की अहम सुनवाई भोपाल के अयोध्या बायपास पर हजारों पेड़ों की कटाई के मामले में आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में सुनवाई होगी। 10 लेन सड़क निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा की गई पेड़ों की कटाई का पर्यावरणविदों ने कड़ा विरोध किया है। यह परियोजना 836.91 करोड़ रुपये की लागत से 16 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से जुड़ी है जिसमें करीब 7871 पेड़ काटे जाने प्रस्तावित हैं। दिसंबर में तीन दिन के भीतर लगभग आधे पेड़ काट दिए गए थे जिसके बाद एनजीटी ने 8 जनवरी तक कटाई पर रोक लगा दी थी। आज की सुनवाई पर पर्यावरण प्रेमियों की खास नजर रहेगी। दिव्यांग महिला के साथ घरेलू हिंसा और दूसरी शादी का आरोप छतरपुर जिले के सूरजपुर गांव से घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। दिव्यांग महिला हेमलता साहू ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना मारपीट और बिना तलाक दूसरी शादी करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार बीमारी के दौरान उसे संदिग्ध दवा दी गई जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई। दिव्यांग होने के बाद उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि पति ने बिना तलाक लिए दूसरी महिला से शादी कर ली। वहीं पति का कहना है कि दूसरी महिला को लिव-इन में रखा गया है। मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में दर्ज की गई है। इंदौर दूषित पानी कांड: मौतों की संख्या 20 पहुंची इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से मौतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। प्रशासन ने दो और मृतकों के नाम मुआवजा सूची में जोड़े हैं। हालांकि सरकार ने हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में केवल चार मौतों की पुष्टि की है। प्रशासन का कहना है कि जहां भी संदिग्ध मौत की सूचना मिल रही है वहां जांच कर आर्थिक सहायता दी जा रही है। इधर ड्रेनेज लाइन के काम वाले क्षेत्र में नर्मदा लाइन चालू करते ही पानी लीक होकर कॉलोनी में भर गया जिसके चलते लाइन को दोबारा बंद करना पड़ा। मुस्कान अभियान: नाबालिग बालिका महाराष्ट्र से सकुशल बरामद नर्मदानगर थाना पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग बालिका को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले से सुरक्षित बरामद किया है। अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 2 जनवरी को दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया और बालिका को सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई। इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग** जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार एक साल के बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बच्चे को सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही थी। लैंडिंग के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड कोहरे से ट्रेनें लेट मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के आधे हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दिल्ली से आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें 2 से 6 घंटे तक लेट हो रही हैं। इंदौर में ठंड के चलते आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे के बाद संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा।