चंबल में घड़ियालों पर संकट मगरमच्छ बन रहे शिकारी मध्यप्रदेश की पहचान माने जाने वाले चंबल घड़ियाल सेंचुरी में पहली बार घड़ियालों के बच्चों पर सीधे हमले की आधिकारिक पुष्टि हुई है। 435 किलोमीटर लंबे अभयारण्य में तीन साल तक के करीब 120 सेंटीमीटर लंबे घड़ियाल मगरमच्छों का शिकार बन रहे हैं। वन विभाग की ‘गो एंड रिलीज’ योजना के तहत लगाए गए रेडियो ट्रांसमीटर मगरमच्छों के पेट से ट्रेस हुए। जांच में मगरमच्छ के मल से घड़ियाल के अवशेष मिलने पर इसकी पुष्टि हुई। मुरैना से भोपाल तक अफसरों की टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि सुरक्षित गढ़ कैसे शिकारगाह में बदल रहा है। भोपाल को मिल सकती है वर्चुअल ऑटोप्सी एम्स भोपाल में बिना चीरफाड़ के पोस्टमॉर्टम यानी वर्चुअल ऑटोप्सी शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जापान और विकसित देशों की तर्ज पर यह तकनीक लागू करने का प्रस्ताव भारत सरकार की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी के समक्ष रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। सांसद आलोक शर्मा के अनुसार प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और जल्द फंड जारी हो सकता है। मंजूरी मिलने पर एम्स भोपाल मध्यप्रदेश का पहला अस्पताल होगा जहां यह सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे में चांदी के सिक्कों में घोटाला कॉपर निकले स्मृति-चिह्न रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मान में दिए गए गोल्ड प्लेटेड चांदी के सिक्के अब विवाद में हैं। भोपाल रेलवे डिपो में सप्लाई किए गए 20 ग्राम वजनी सिक्कों की लैब जांच में केवल 0.23% चांदी पाई गई जबकि मानक 99% है। जांच में सामने आया कि सिक्के तांबे के बने हैं। प्रति सिक्का 2000 से 2200 रुपए कीमत मानी जा रही है जिससे रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है। कॉलोनी की जमीन पर विवाद रहवासियों ने उठाई आवाज भोपाल की गांधी पार्क (रेडियो कॉलोनी) की पांच सोसायटियों के रहवासियों ने अनसर्वेड लैंड को लेकर प्रशासन के दावों पर आपत्ति जताई है। रहवासियों का कहना है कि 1956 में शासन से रजिस्टर्ड सेल डीड के जरिए जमीन खरीदी गई थी। इसके बावजूद प्रशासन जमीन को सरकारी बता रहा है। समिति ने कलेक्टर और अपर कलेक्टर के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत कर न्याय की मांग की है। फर्जी अपहरण का खुलासा नाबालिग ने गढ़ी थी कहानी ग्वालियर में एक नाबालिग छात्र के कथित अपहरण का मामला 24 घंटे में सुलझ गया। छात्र के मोबाइल से पिता को फिरौती कॉल आने से हड़कंप मच गया था। जांच में CCTV और मोबाइल लोकेशन से पता चला कि कोई अपहरण नहीं हुआ था। पुलिस के सामने सख्ती के बाद छात्र ने खुद कहानी गढ़ने की बात कबूल की। MD ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार 20 लाख की खेप जब्त** रतलाम जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ढोढर चौकी पुलिस ने 200 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के नेतृत्व में की गई। मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर कोहरे से जनजीवन प्रभावित पूरे मध्यप्रदेश में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड जनजीवन पर भारी पड़ रही है। भोपाल खजुराहो समेत कई शहरों में विजिबिलिटी 20 मीटर तक सिमट गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 24 जिलों में स्कूलों में छुट्टी और 7 जिलों में समय बदला गया है। कोहरे के चलते कई ट्रेनें 13 घंटे तक देरी से चल रही हैं। शहडोल में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि भोपाल में 6.8 और इंदौर में 8.6 डिग्री रहा।