Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Dec-2025

सीएम के डॉक्टर बेटा-बहू कर रहे नर्मदा परिक्रमा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु और बहू डॉ. इशिता नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। सोमवार 22 दिसंबर को ओंकारेश्वर से दोनों ने नर्मदा यात्रा की शुरुआत की है। पिछले महीने 30 नवंबर को उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में अभिमन्यु खरगोन जिले की डॉ. इशिता के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे। शादी के 21 दिन बाद ही वे नर्मदा यात्रा पर निकले हैं। नवविवाहित जोड़े अभिमन्यु और इशिता के साथ नर्मदा परिक्रमा पर उनकी बड़ी बहन डॉ. आकांक्षा यादव जीजा जी और बडे़ भाई वैभव यादव- भाभी भी साथ में नर्मदा यात्रा कर रहे हैं। ओंकारेश्वर से शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा करीब 15 दिनों में पूरी होगी। 4 एसपीएस अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड राज्य पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को आईपीएस कैडर अवॉर्ड मिला है। ये सभी अधिकारी 2024 की डीपीसी में पदोन्नत किए गए हैं और भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए हैं। इस आदेश में विक्रांत मुरब सुरेंद्र कुमार जैन आशीष खरे और राजेश रघुवंशी को आईपीएस अवॉर्ड दिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी विक्रांत मुरब सुरेंद्र कुमार जैन आशीष खरे और राजेश रघुवंशी को आईपीएस अवॉर्ड किया जा रहा है। ये चारों अधिकारी एक साल के लिए परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। एमपी आ रहे गृहमंत्री अमित शाह करोड़ों रुपए की देंगे सौगात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचेंगे ।।। जहां उनके द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मध्य प्रदेश को दी जाएगी ।।। भारत को दुनिया में तीसरे नंबर करते व्यवस्था बनाने के लिए मध्य प्रदेश भी अग्रणी भूमिका में सामने आए इसे लेकर मध्य प्रदेश में इस वर्ष को उद्योग वर्ष के रूप में घोषित किया गया है ।।। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बयान जारी किया है ।। अतिक्रमण हटाने के दौरान दंपती ने खुद को आग लगाई देवास में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। मामला खातेगांव के सतवास में बुधवार का है। घटना ने नाराज लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है। इसके चलते करीब 3 किमी तक वाहनों की कतारें लगी है। अयोध्या बायपास पर 7871 पेड़ों को कटाने पर रोक भोपाल के आसाराम चौराहा से रत्नागिरि तिराहे तक 16 किमी लंबे अयोध्या बायपास को 10 लेन में तब्दील करने के लिए 7871 पेड़ों को काटने पर रोक लगा दी गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 8 जनवरी तक के लिए रोक लगाई है। पेड़ काटने के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया था जबकि गुरुवार को पर्यावरणविद् धरना आंदोलन करने वाले हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 10 लेन प्रोजेक्ट के चलते यह पेड़ कटवा रहा है। हालांकि इनके बदले 81 हजार पौधे रोपेने का वादा भी किया है। 10 लेन करने के प्रोजेक्ट में सेंट्रल वर्ज की चौड़ाई को 5 मीटर से घटाकर 1.5 मीटर करने का भी प्लान बना है। अफसर के पैरों में सांसद…लेटलतीफी पर छुए पैर राजगढ़ में एक कार्यक्रम में अफसर देरी से पहुंचे सांसद रोडमल नागर इतने नाराज हुए कि मंच से उतरकर अफसर के पैर छूने लगे। उन्होंने कहा बेवकूफ की तरह डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। केवल इवेंट करने से कुछ नहीं होता जमीन पर काम होना चाहिए। मामला मंगलवार को कुंडीबेह गांव में जल अर्पण कार्यक्रम का है। सांसद देश के पहले 24 घंटे नल से शुद्ध जल पाने वाले गांव पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्हें लगभग डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। 18 जनवरी के मैच लिए 6.5 करोड़ का बजट पास इंदौर में 18 जनवरी से होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए 6.5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। हालांकि टिकट वितरण को लेकर प्रस्तावित नई व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह राशि मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में तय हुई है।इंदौर के होलकर स्टेडियम में एमपीसीए अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की अगुआई में प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई।सीडीसी ने जिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए मानिटरिंग पर जोर दिया। अक्सर संभागीय टीमों में छोटे जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जगह नहीं बना पाते हैं। एसआईआर में भाजपा ने की वोटों की हेराफेरी - कांग्रेस मध्य प्रदेश में एस आई आर का काम लगातार जारी है ।।। मंगलवार 23 दिसंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर में हुए अब तक की गई का ड्राफ्ट सार्वजनिक किया । और पूरे आंकड़े पेश किए ।।। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की ।।। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में करीब 43 लाख वोट विलोपित कर दिए गए ।।। जब 2023 के चुनाव हुए उसमें कांग्रेस 23 लाख वोटों से कांग्रेस हारी ।।। हमें हारने की चिंता नहीं है ।।। हमारे समय में भी एस आई आर हुई ‌।। हमने निष्पक्षता के साथ काम किया ।।। लेकिन अभी जो वोट डिलीट किए गए हैं उन वोटरों ने 2023 में वोट डाले थे ।।। ये जादूगरी का काम चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर कर रही है ।।। अभी मध्य प्रदेश में कोई चुनाव नहीं है।।। बाबजूद इसके जल्दबाजी में एस आई आर का काम किया है ।।। इसका मतलब यह है कि भाजपा बेईमानी से काम कर रही है ।।। हमारे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की विधानसभा से कुल 37 हजार वोट डिलीट कर दिए गए ।।। वो 35 हजार वोटों से हारे थे ।।। ये जादूगरी भाजपा कर रही है ।।।