बोरे में मिला नवजात पुलिस जांच में जुटी इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित प्रजाप्रत नगर में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बीजेपी पार्षद के कार्यालय के पास एक नवजात शिशु बोरे में मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 टीम ने नवजात को एमवाय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शिशु को किसने और क्यों छोड़ा। वीआईपी दौरे से पहले बदली सड़कों की तस्वीर ग्वालियर की बदहाल सड़कों का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में था लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे से पहले अचानक सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई। सूर्य नमस्कार तिराहे से आकाशवाणी चौराहे तक दिन-रात डामरीकरण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसे वीआईपी कल्चर बताते हुए तंज कसा और कहा कि अगर ऐसे दौरे बार-बार हों तो शहर की बाकी सड़कें भी बन जाएं। ज़हरीले कफ सिरप कांड में चमत्कार छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप का शिकार हुआ 5 साल का कुनाल 115 दिन बाद अस्पताल से घर लौट आया है। इस कांड में 26 मासूमों की जान गई थी। कुनाल ने जिंदगी की जंग तो जीत ली लेकिन उसकी आंखों की रोशनी चली गई। बेटे की वापसी से परिवार में खुशियां लौटी हैं। 6 लाख पेड़ों की कटाई पर बवाल मध्यप्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर सिंगरौली में घिरौली कोल ब्लॉक के लिए 6 लाख पेड़ काटे जाने का विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। मामला अदालत तक पहुंच चुका है। इस मुद्दे पर दैनिक भास्कर ने प्रभारी मंत्री संपतिया उइके से सवाल किए जिसके बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। पार्षद पुत्र के ऑफिस पर हमला तीन आरोपी गिरफ्तार** इंदौर के वार्ड-19 में भाजपा पार्षद के बेटे के ऑफिस में तोड़फोड़ और धमकी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उज्जैन के एक मामले में गवाही से पीछे हटने की धमकी दी गई। चाकू दिखाकर डराने और मारपीट में दो महिलाएं घायल हुई थीं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। 31 अपराधों वाला शातिर चोर गिरफ्तार जबलपुर के माढ़ोताल थाना पुलिस ने 30 से अधिक चोरियों में शामिल शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 9 लाख रुपये के जेवरात एलईडी टीवी स्कूटी और चोरी के औजार जब्त किए गए हैं। आरोपी पर चोरी हत्या आर्म्स एक्ट समेत 31 मामले दर्ज हैं। ठंड और कोहरे का कहर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। पचमढ़ी में इस सीजन का सबसे कम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है जिससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रभावित हो सकता है।