Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Dec-2025

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आफ इंडिया (पीआरएसआई) के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन आज विकसित उत्तराखंड 2047 पर मंथन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट ने उत्तराखंड के पिछले 25 वर्षों के सफर पर भी विचार-विमर्श किया। दूसरे दिन इस मौके पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि आज के युग में जनसंचार की अहम भूमिका है। जनसंचार के माध्यम से ही आम जनता तक संवाद स्थापित किया जा सकता है। पीआर इंडस्ट्री का आकार लगातार बढ़ रहा है ऐसे में चुनौतियां भी हैं कि हम किस तरह और कैसे आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकें। वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया नए वित्तीय वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिटायरमेंट पर न्यूनतम ₹100000 की सहायता राशि मिलेगी। इस निर्णय पर सहमति बनने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को इसके निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री की सचिवालय स्थित एचआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक में कई योजनाओं की समीक्षा की गई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिटायरमेंट के समय अभी 35 से 40 हजार रुपए मिलते है। इसे बढ़ाने के लिए विभाग काफी समय से प्रयासरत था। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भी ₹300 प्रतिमाह योगदान की आवश्यकता थी इसलिए उनकी सहमति लेना भी आवश्यक था। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठनों की सहमति मिलने के बाद उन्होंने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। अगले साल 1 अप्रैल से जो भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रिटायर होगी उन्हें इसका लाभ मिलेगा। उत्तराखंड में कृषि औद्यानिकी से जुड़े आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर अक्सर प्रश्न उठते आए हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता और सटीकता के उद्देश्य से पारंपरिक खसरा और लेखपाल प्रणाली के स्थान पर राज्य में आधुनिक डिजिटल क्राप सर्वे प्रणाली लागू करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मोबाइल एप आधारित इस प्रणाली में जियो फेंसिंग सेटेलाइट इमेजरी और जीपीएस जैसी तकनीकी का उपयोग कर प्रत्येक खेत से बोई गई फसल की सटीक जानकारी मिल सकेगी। उत्पादन को लेकर भी तस्वीर साफ होगी केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में राज्य में डिजिटल क्राप सर्वे के दृष्टिगत पायलट आधार पर 63 गांवों में लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराया एप आधारित सर्वेक्षण प्रक्रिया से विभिन्न फसलों के उत्पादन की तस्वीर भी आएगी। हल्द्वानी में पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए शोरूम से चोरी हुई तीन स्कूटी महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर ली हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बरेली रोड स्थित बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन स्कूटी चोरी होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि शोरूम का पूर्व कर्मचारी हिमांशु ही था। आरोपी ने शोरूम की गतिविधियों और व्यवस्थाओं की जानकारी का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।टीपी नगर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई तीनों स्कूटी बरामद कर लीं। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के साथ ही कई अटकलों पर भी विराम लग गया है। भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष में युवा चेहरा नियुक्त कर पार्टी में नया उत्साह भरने का भी काम किया है शीर्ष नेतृत्व के फैसले को भाजपा शासित राज्यों में भी खूब सराहा है। उत्तराखंड के भी भाजपा के महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर एक युवा चेहरे को लाना पार्टी में और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे वरिष्ठ अनुभवी और युवा सोच को भी पार्टी में बढ़ावा मिलेगा। -धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित प्राचीन दक्ष प्रजापति दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक हवन और पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि शांति और निर्बाध विकास की कामना की। मंदिर परिसर में साधु-संतों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महादेव की नगरी हरिद्वार आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और यही ऊर्जा प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को गति देने की प्रेरणा देती है। मुख्यमंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ और विशेष धार्मिक उत्साह नजर आया।दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर साधु-संतों से विस्तृत संवाद किया। उन्होंने कुंभ मेले को भव्य दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए समय रहते ठोस और प्रभावी योजनाओं पर काम करने का भरोसा दिलाया