Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
08-Dec-2025

जिले में नक्सलवाद अंतिम दौर में तीन राज्यों का एमएमसी जोन हुआ खत्म बीजेपी का सुख छोड़ें मुन्ना भैया विक्की गौतम का कड़ा प्रहार जिला अस्पताल में कथित वसूली पर हंगामा: आशाओं का विरोध प्रदर्शन बालाघाट जिले में नक्सलवाद अब लगभग समाप्ति की ओर है। मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़ का एमएमसी जोन कमजोर हो चुका है। जोन प्रभारी रामदेर ने अपने 12 साथियों के साथ खैरागढ़ में आत्मसमर्पण किया जबकि 14 लाख की इनामी महिला नक्सली सुनीता ओयाम पहले ही 1 नवंबर को सरेंडर कर चुकी है इधर 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आत्मसमर्पण करने वाले 2 करोड़ 36 लाख के इनामी नक्सलियों ने 4 दिसंबर को ही सरेंडर की पहल कर दी थी। मुक्की रेंज के खापा कोर बीट के वनरक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि चार नक्सली जंगल कैंप में उनसे मिले और आत्मसमर्पण की इच्छा जताई। सलाह पर वे 6 दिसंबर की रात आईजी बंगले पहुंचे और 7 दिसंबर को सभी 10 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए सोमवार को हार्डकोर नक्सली दीपक सहित 4 नक्सलियों के देवरबेली चौकी में सरेंडर की चर्चा रही हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता डूलेन्द्र ठाकरे मुन्ना भैया के राजनीतिक रुख पर जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम ने कड़ा प्रहार किया है। गौतम ने मुन्ना भैया पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सीधे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सुख छोड़ने और इस्तीफा देने की चुनौती दी है ​विक्की गौतम ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि अगर डूलेन्द्र ठाकरे मुन्ना भैया वास्तव में किसान हितैषी हैं तो उन्हें बीजेपी की सदस्यता छोड़कर किसानों के लिए काम करना चाहिए ​गौतम ने तंज कसते हुए कहा यदि वें वास्तव में किसान हितैषी है तो भाजपा का सुख लेना छोड़े और भाजपा से इस्तीफा दे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुन्ना भैया केवल राजनीतिक लाभ के लिए किसानों के नाम का उपयोग कर रहे हैं। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में प्रसूता महिलाओं के प्रसव के दौरान कथित रूप से किए जा रहे पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी मुद्दे पर सोमवार को आशा ऊषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन के बैनर तले जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा। आशाओं ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों द्वारा लिए जा रहे अवैध पैसों के मामलों में उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है उन्होंने वारासिवनी विकासखंड के ग्राम सिंगोड़ी की आशा कार्यकर्ता प्रेमलता भगत को लेन-देन के आरोप में सेवा से हटाए जाने का विरोध किया और तुरंत बहाली की मांग की। आशाओं का कहना है कि परिजन अपनी मर्जी से शीघ्र प्रसव कराने के लिए डॉक्टरों को पैसे देते हैं लेकिन निर्दोष आशाओं पर कार्रवाई की जा रही है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जांच कर न्याय नहीं मिला तो वे काम बंद कर सड़क पर आंदोलन करेंगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिले के भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जागपुर के रामबाघिन तालाब में दो दिन से लापता वृद्धा का सोमवार की सुबह संदिग्ध स्थित में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतिका लिमनबाई पति भैयालाल मोरढवरे ६४ वर्ष निवासी ग्राम जागपुर का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतिका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह शराब का भी सेवन करती थी। जिले के शहरीय एवं ग्रामीण अंचलों की कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने व्यापक रोजगार देने रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन द्वारा नवाचार किया जा रहा है। संस्था द्वारा महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने व पेट्रोल पम्प में कार्य करने एवं ब्यूटी पार्लर एवं बैण्ड म्यूजिक बजाने स्कूटी बाईक चलाने का ५ जनवरी से प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री सोनवाने ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि संस्था द्वारा लगातार महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण व स्वावलंबन एवं रोजगार कौशल विकास के लिये कार्य किया जा रहा है। इस दौरान श्रेयांश वैद्य डॉ. विकास बिसेन एएसआई शैलेन्द्र शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।