बालाघाट से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी जंक्शन जाने वाली ट्रेन में शुक्रवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। यह ट्रेन भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। ट्रेन के खड़े होने से जहां यात्रियों को परेशान होना पड़ा। वहीं भटेरा रेलवे क्रॉसिंग में दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण लोग समय पर अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच सकें जानकारी के अनुसार बालाघाट से इतवारी जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन क्रमांक 68715 शाम करीब सवा चार बजे स्टेशन से रवाना तो हो गई थी लेकिन आउटर के पास पहुंचने पर ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई। बताया गया कि इंजन के सामने का बफर जमीन से टकराने के कारण लोको पायलट ने ट्रेन को भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप रोक दिया। यह ट्रेन शाम करीब 4.30 बजे से खड़ी रही जो शाम 6.30 बजे से अधिक समय तक खड़ी रही। इस दौरान रेलवे के तकनीकी दल द्वारा ट्रेन के बफर को काटा गया। जिसके बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई इधर ट्रेन के रेलवे क्रॉसिंग के समीप खड़े होने से दोनों ओर जाम लग गया। राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। भटेरा रोड पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। वहीं दूसरी ओर बालाघाट से इतवारी की ओर जाने वाले यात्री भी ट्रेन के खड़े रहने तक परेशान होना पड़ा। जब ट्रेन ने रवानगी ली तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने और उन्हें दलालों व बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 185 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले की सभी 185 केंद्रो पर 1 दिसम्बर से किसानों से खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। 5 दिसम्बर की शाम तक जिले के 6508 किसानों से दो लाख उनसत्तर हजार 694 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। ताकि कोई भी बिचौलिया या फिर व्यापारी किसानों के पंजीयन पर अपनी धान न बेच सकें। नगर पालिका मलाजखंड द्वारा मोहगांव से बैहर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से लगाई गई 12 बारह योग आसनों की प्रतिमाएँ पहली ही बारिश में टूटकर बिखर गईं। प्रतिमाओं का क्षतिग्रस्त होना न सिर्फ निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है बल्कि नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही और संभावित भ्रष्टाचार की ओर भी स्पष्ट इशारा करता है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इन प्रतिमाओं पर नगर पालिका ने भारी बजट खर्च किया था लेकिन गुणवत्ता की जांच–पड़ताल के अभाव में पहली बारिश ही प्रतिमाओं की असलियत सामने ले आई। आश्चर्यजनक है कि प्रतिमाएँ टूटने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन और कर्मचारी पूरी तरह अनभिज्ञ बने रहे। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नेरी दिल्ली के डॉ. खडसे और डॉ. पारुलकर ने 5 दिसंबर को जिला अस्पताल बालाघाट सिविल अस्पताल लांजी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानेगांव का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि टीम ने हर्बल गार्डन रेन वाटर हार्वेस्टिंग बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और ऊर्जा संरक्षण हेतु लगाए गए सोलर पैनल की स्थिति का मूल्यांकन किया। जिले के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कलेक्टर मृणाल मीना ने आधार से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब छात्रों को आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने शुक्रवार से जिले के लगभग सभी स्कूलों में आधार पंजीयन और अपडेटेशन कैंप लगाने के निर्देश जारी किए हैं इन कैंपों में विद्यार्थियों के नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही मोबाइल नंबर पता जन्मतिथि और अन्य विवरण अपडेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। प्रशासन ने सभी विद्यालय प्राचार्यों को कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने और छात्रों को समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय से हजारों विद्यार्थियों को काफी सुविधा और समय की बचत होगी। कलेक्टर मृणाल मीना ने 5 दिसंबर को शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में शिक्षकों की ई-अटेंडेंस पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शिक्षक टीचर ऐप पर ही ई-अटेंडेंस लगाएं अन्यथा वेतन रोका जाएगा। विभाग ने बताया कि जिले में 91% शिक्षक ई-अटेंडेंस का पालन कर रहे हैं। कक्षा 2 और 3 की दक्षता उन्नयन में प्रगति संतोषजनक न मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और सभी बीआरसी को शालाओं का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए।