एंकर भोपाल। आज कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में 943 करोड़ रुपये के महाघोटाले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 7 करोड़ आबादी पर 12.84 करोड़ फर्जी जाँचें दिखाकर फर्जी बिल बनाए गए और CBI जाँच की मांग की। विधायक देवेंद्र पटेल ने रायसेन के सरकारी स्कूलों में बच्चों से झाड़ू लगवाने जैसे बाल श्रम और अनियमित पढ़ाई का मुद्दा उठाया। वहीं विधायक ऋषि अग्रवाल ने मुफ्त लैपटॉप योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया जहाँ अपात्र खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया। एनएसयूआई प्रवक्ता विराज यादव ने चेतावनी दी कि अगर 30 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस ने इन गंभीर मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है