Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
04-Dec-2025

नगर निगम का दूसरा नोटिस फिर भी तन रही इमारत आपका साथ और विश्वास ही मुझे नई ऊर्जा और शक्ति देती है: कमलनाथ गर्मी से पहले तैयार होगी जल संकट पर अग्रिम कार्ययोजना ढाई लाख की चोरी का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार योगेंद्र राणा की लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुज्ञा भवन निर्माण करना इन दिनों आम बात हो गई है। भवन स्वामियों द्वारा भवन निर्माण के सारे नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कर लिया जाता है। ऐसा ही कारनामा इन दिनों जिला अस्पताल गेट नंबर-२ के सामने स्थित लालानी मेडिकल संचालक द्वारा किया जा रहा है। दरअसल संचालक ने नगर निगम से बिना भवन निर्माण अनुमति लिए ही दो मंजिल की बिल्डिंग बना ली है। जब नगर निगम के अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया तो नगर निगम ने लालानी मेडिकल संचालक को काम बंद करने व अनुमति प्रक्रिया को पूरा करने नोटिस जारी किया गया था। लेकिन नोटिस मिलते ही लालानी मेडिकल संचालक द्वारा काम तो बंद किया नहीं गया उल्टा कार्य को और तेजी से पूरा करवाया जाने लगा। इसके बाद नगर निगम ने संचालक को दूसरी बार भी नोटिस जारी किया गया है। लेकिन संचालक के हौसले इंतने बुलंद है कि वह निगम के नोटिसों को एक ओर कर अपने काम पर ध्यान दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने गत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने के साथ ही आगामी रणनीति बनाई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि आपका साथ और विश्वास ही मुझे नई ऊर्जा व शक्ति प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि संगठन को शक्ति प्रदान करने के लिए संगठित होना आवश्यक है। मुझे खुशी हो रही है कि जिला कांग्रेस परिवार एकजुट होकर आज यहां संगठित खड़ा है। वहीं पूर्व सांसद नकुल नाथ ने पदाधिकारियों को कहा कि एकजुटता व बूथ पर ध्यान केन्द्रित करना बहुत जरूरी है। बूथ को मजबूत करने में सभी की भागीदारी बढ़ाएं। विशेष गहन पुनरीक्षण का समय बढ़ा दिया गया है। पूरे प्रदेश से नाम काटे जाने सहित अन्य विसंगतियां सामने आ रही है। इसीलिये आप सभी की यह जिम्मेदारी है कि सजगता के साथ एसआइआर की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण कराएं। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज पीएचई विभाग और जल निगम के साथ बैठक कर जिले में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की।उन्होंने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक हर गांव का स्थल निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।आगामी गर्मी में जल–संकट न हो इसके लिए ठोस और अग्रिम कार्ययोजना तैयार की जाएगी।मंधान डैम से जुड़े गांवों में पानी की आपूर्ति व्यवस्थित करने और समस्या वाले गांवों की पहचान कर समाधान सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया। सड़क कटिंग के बाद मरम्मत कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। शहर में बीती रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि चोरी की सूचना आदित्य शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके ऑफिस से लगभग ढाई लाख रुपये की नकदी और डीवीआर चोरी हो गया है।फरियादी ने आकाश भोरसे पर संदेह जताया था। इसी आधार पर पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़कर पूछताछ की।पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की है। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में योगेंद्र प्रताप राणा द्वारा लिखी मैं स्वयं सेवक ज्ञात-अज्ञात पुस्तक का विमोचन संघ प्रचारक लखनजी व प्रसिद्ध संत श्री राघव देवाचार्य ने किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व स्वयं सेवक ओैर पुस्तक के लेखक राणा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यहाँ तक पहुचने की यात्रा और उसके पीछे निष्काम भाव से कार्य करने वाले लाखो स्वयसेवको का जीवन एक आदर्श और प्रेरणा देने वाला है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 100 वर्षों की सतत यात्रा व संघ की महान विभूतियों स्वयसेवकों पर आधारित यहां पुस्तक उन्हें स्वयं को प्रेरणा देती है। छिंदवाड़ा पुलिस ने शहर में मोडिफाइड और तेज आवाज़ वाले साइलेंसर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।इस दौरान साकेत ऑटो एंटरप्राइजेज से 10 मोडिफाइड साइलेंसर और चार लेग गार्ड जब्त किए गए। चार वाहनों के चालकों पर ₹4000 का समन शुल्क वसूल कर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अवैध साइलेंसर का विक्रय तुरंत बंद करें अन्यथा कार्रवाई होगी। कलेक्टर हरेंद्र नारायन बीते दिन विकासखंड हर्रई के ग्राम भुमका पहुंचे। उन्होंने किसान पूरनलाल इवनाती की प्राकृतिक खेती का निरीक्षण किया। पूरनलाल 06 एकड़ पथरीली जमीन में केले मौसंबी संतरा भिन्डी फूलगोभी टमाटर बींस लहसुन सेव सुपारी ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती कर रहे हैं। केले की खेती में ड्रिप और मल्चिंग तकनीक से वे सालाना 08 लाख रुपए का लाभ कमा रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने काली मिर्च और नारियल की खेती भी शुरू की है। उन्होंने कृषि उद्यानिकी पशुपालन मत्स्य पालन और पंचायत विभाग की योजनाओं का लाभ लिया। रेड क्रॉस सोसाइटी छिंदवाड़ा ने कलेक्टर हरेंद्र नारायण की अनुशंसा पर दो जरूरतमंद परिवारों को कुल ₹50000 की सहायता राशि प्रदान की।तंसरामाल निवासी अमोल डोंगरे की पत्नी के इलाज हेतु ₹25000 तथा भूला मोहगांव के हिम्मतराम चंद्रवंशी को जीवन-यापन के लिए ₹25000 एडीएम धीरेंद्र सिंह द्वारा सौंपे गए।इस दौरान अध्यक्ष भानुदास गोखे वाइस चेयरमैन डॉ. हितेश मिश्रा और अनिल साहू भी उपस्थित रहे।हितग्राहियों ने त्वरित मदद के लिए रेड क्रॉस व जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। हर साल की तरह गुरुदेव दत्तात्रेय का जन्मोत्सव इस बार भी सत्ती चौक स्थित दत्तात्रेय मंदिर में भक्तिभाव के साथ मनाया गया। शुक्रवार को शहर में उनकी पालकी यात्रा निकाली जाएगी। एक सप्ताह से मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन चलते रहे। गुरुवार सुबह अभिषेक पूजन एवं कथा परायण के पश्चात दोपहर 12 बजे श्री गुरुदेव दतात्रेय जी का जन्मोत्सव मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने मनाया। सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के रोटेरियन साथियों ने विश्व विकलांग दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला महुआ ढाना पहुँचकर बच्चों को नए गर्म कपड़े प्रदान किए। बच्चों के चेहरों पर कपड़े मिलते ही खुशी झलक उठी। क्लब अध्यक्ष विनोद तिवारी सचिव निलेश गुप्ता और पीआरओ अमित मक्कड़ ने बच्चों से पढ़ाई और सपनों के बारे में बातचीत की। रोटरी क्लब ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल यूनिफॉर्म जूते और स्वेटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।