भाजपा विधायकों ने पुलिस को घेरा मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने फसलों के मुआवजे समेत कई मुद्दों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उईके खाद समेत कई मुद्दों को लेकर हाथ में पोस्टर लेकर बंदर के वेश में विधानसभा पहुंचे। उनके हाथ में उस्तरा भी दिखा जिसे उन्होंने सरकार और सिस्टम का प्रतीक बताया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों ने खराब फसलों के मुआवजे का मुद्दा उठाया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद वह बाहर नारेबाजी करने लगे। कटनी में हुई आगजनी का मामला भी सदन में उठा। जिले के तीन भाजपा विधायकों ने इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने कटनी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में व्यापारी की घर हुई आगजनी के मामले में गैर जमानती गलत धाराएं लगाने के मामले में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। इसमें विधायक द्वारा शुभम त्रिपाठी के खिलाफ की गई कार्रवाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया। कहा गया कि इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। जवाब देते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई की गई है। विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ चोरी करने की कोशिश मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ों की चोरी की कोशिश की गई। चोरों ने तीन पेड़ों को निशाना बनाया। इस वारदात ने विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं क्योंकि इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है और विधानसभा के आसपास हाई लेवल सिक्योरिटी है। शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सुबह जब अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा पहुंचे तो पार्किंग में लगे चंदन के पेड़ों में से एक पेड़ पूरी तरह कटा मिला। परिसर में लगे दो और चंदन के पेड़ों पर भी आरी चलाने के निशान मिले हैं। इन पेड़ों को गंभीर नुकसान हुआ है। इससे पहले 17 नवंबर को चोर राजधानी के वीवीआईपी 74 बंगला इलाके स्थित डीएफओ ऑफिस के बाहर से चंदन का पेड़ काट ले गए थे। टीकमगढ़ में किसानों ने यूरिया से भरे ट्रक की बोरियां लूटी टीकमगढ़ के जतारा मंडी में गुरुवार को यूरिया से भरे ट्रक से किसानों ने 40 से 50 बोरियां लूट लीं। खाद वितरण के लिए आए दो ट्रकों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और अफरा-तफरी के बीच बोरियां जबरन उठा ली गईं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। लंबे समय से खाद की किल्लत झेल रहे किसानों में भारी आक्रोश था। दिनदहाड़े ईंट-पत्थर और तोड़फोड़ का हाईवोल्टेज ड्रामा भोपाल के कोलार रोड स्थित फाइन एवेन्यू फेज-2 में खुलेआम ईंट-पत्थर चलने और घर में घुसकर गाड़ी तोड़ने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक तरफ जहां विकास तिवारी महिला पर ईंट और बड़े पत्थर फेंकते दिख रहे हैं वहीं दूसरी फुटेज में सावित्री चौहान और उनका बेटा गुरप्रीत तिवारी की गाड़ी पर रॉड से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने विकास तिवारी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विकास तिवारी पहले भी मारपीट कर चुके हैं उन पर केस दर्ज है। भोपाल के बड़े तालाब में आज से 20 शिकारे तैर रहे भोपाल के बड़े तालाब में आज से 20 शिकारे तैर रहे हैं जो श्रीनगर की डल झील जैसे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाई और खुद शिकारे में बैठकर सैर की।उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहे। अब आम लोग भी इन शिकारों का लुत्फ उठा सकेंगे।सीएम ने शिकारों की सुविधाओं की सराहना की। सैर के दौरान उन्होंने शिकारा-बोट रेस्टॉरेंट से चाय पोहा समोसे और फलों का नाश्ता किया और फ्लोटिंग बोट मार्केट से साड़ी और जैकेट भी खरीदी। भोपाल में 5 से 7 दिसंबर तक होगा ‘ह्रदय दृश्यम’ संगीत समागम ‘ह्रदय दृश्यम 2025’ इस बार और भी भव्य होने जा रहा है। आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक शहर के तीन प्रमुख स्थलों रवीन्द्र भवन जगदीशपुर चमन महल और भारत भवन पर होगा। राज्य के संस्कृति पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि यह उत्सव मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धड़कन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वर देता है। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। दूसरे दिन मध्यप्रदेश के व्यंजन व आर्ट-क्राफ्ट मेला भी बड़ा आकर्षण होगा। रविन्द्र भवन से शाम 4 बजे निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। टीकमगढ़ में करंट से युवक जिंदा जला 6 घंटे तक तार पर लटका रहा शव टीकमगढ़ के डूडीयन खेरा गांव में बिजली लाइन सुधारते समय पोल पर चढ़े मोहन अहिरवार (35) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शव करीब 6 घंटे तक बिजली के तारों पर लटका रहा जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने टीकमगढ़–छतरपुर रोड पर जाम लगाया और लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाया। 5 साल की मासूम से बैड टच करते पकड़ाया युवक भोपाल में एक युवक 5 साल की बच्ची के साथ बैड टच करते पकड़ाया है। वारदात शाहजहांनाबाद इलाके में पुराने बेनजीर कॉलेज में गुरुवार शाम की है। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस उसकी काउंसलिंग करा रही है। अब कड़ाके की सर्दी का दौर मध्यप्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पहाड़ों में बर्फबारी और फिर बर्फ पिघलने से सर्द हवाएं प्रदेश में आएंगी। जिससे ठंड का असर बढ़ जाएगा। अगले 2 दिन में भोपाल इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।मौसम विभाग के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस जाने के बाद दूसरा भी पहुंच रहा है। यह 5 दिसंबर से हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।