भोपाल। तेलंगाना के कांग्रेस मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा देवी-देवताओं और हनुमान जी पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है। रेड्डी ने कथित तौर पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हिंदू कितने भगवानों में विश्वास करते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुंवारे लोगों के लिए एक भगवान (हनुमान) दो शादी करने वालों के लिए अलग और शराब पीने वालों के लिए एक अलग भगवान है। इस बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सीएम रेवंत रेड्डी को दिग्गजों के तलवे चाटने के चक्कर में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को चुनौती नहीं देनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत में कंकड़-कंकड़ में शंकर हैं। रामेश्वर शर्मा ने याद दिलाया कि हनुमान जी ने अतीत में लंका जलाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भगवान पर टिप्पणी कर रही है उससे आने वाले समय में उनकी भी बची-कुची लंका जल जाएगी