Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
04-Dec-2025

नगर निगम और AQI फंड से चमकेंगे जबलपुर के प्रमुख चौराहे दूषित पानी से 100 ग्रामीण बीमार नाबालिग छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन शहपुरा-चरगंवा रोड पर भीषण सड़क हादसा युवक की मौत 27 मामलों वाला शातिर बदमाश एन.एस.ए. में गिरफ्तार जबलपुर में जल्द ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों का कायाकल्प किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि नगर निगम और AQI फंड के माध्यम से चौराहों का निर्माण और सौंदर्यकरण कराया जाएगा। शहर के एक दर्जन से अधिक चौराहों को नया स्वरूप दिया जाएगा। यह नवाचार जबलपुर से शुरू होकर सफल होने पर पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। वहीं रायसेन के बरेली में पुल टूटने की घटना पर मंत्री ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और एक अधिकारी को सस्पेंड भी किया गया है। जबलपुर के बरगी क्षेत्र के निगरी गांव में दूषित पानी पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय यादव ने गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। संजय यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में बना 30 बिस्तरों का अस्पताल आज भी बिना डॉक्टर के पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से पानी में बदबू और गंदगी आ रही थी जिसकी शिकायत पहले ही की जा चुकी थी जबलपुर में नाबालिग छात्रों को अभिभावकों की अनुमति के बिना कार्यक्रम में ले जाने और उनके साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि छात्रों को घंटों एक स्थान पर बैठाकर रखा गया और उनकी मूलभूत जरूरतों की अनदेखी की गई। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और जबरदस्ती रोकने के आरोप भी लगाए गए हैं। कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार देर रात शहपुरा भिटोनी से चरगंवा मालकछार रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।शहपुरा से अहमदपुर गांव लौट रहे बाइक सवार शेख आज़ाद को ईको कार ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार खेत में पलट गई जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।हादसे में शेख आज़ाद की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।सूचना पर शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। जबलपुर पुलिस ने शातिर बदमाश संजू पटेल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।एसपी सम्पत उपाध्याय की रिपोर्ट पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने एनएसए वारंट जारी किया था।रांझी थाना क्षेत्र के संजू पटेल पर हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट अवैध वसूली सहित 27 अपराध दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध करा दिया है। जबलपुर में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु 80 नए टिपर शामिल करने को मंजूरी दी गई। वहीं टैक्स डिमांड बढ़ाने के लिए संभाग क्रमांक 13 में आउटसोर्स के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लूम चौक से भंवरताल गार्डन तक के मार्ग का नाम अब ओशो साधना पथ रखा गया है। बैठक में शहर विकास से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए। जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रफुल्ल भदौरिया पर मंडला निवासी महिला ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की मुलाकात रिश्तेदार के इलाज के दौरान डॉक्टर से हुई थी जिसके बाद डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर उसे डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता को डॉक्टर की दूसरी शादी की जानकारी लगी तो उसने विरोध किया। आरोप है कि आरोपी ने मंदिर ले जाकर मांग भी भरी लेकिन फिर दिल्ली में रहने का बहाना बनाकर संपर्क तोड़ दिया। गढ़ा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।