विधानसभा में कांग्रेस का हल्लाबोल: “बंदर के हाथ में उस्तरा” कहावत के साथ सरकार पर तीखा प्रहार भोपाल। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मध्यप्रदेश में विपक्ष का तेवर पूरी तरह उफान पर दिखा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार की “जनविरोधी नीतियों” के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस विधायकदल ने “बंदर के हाथ में उस्तरा” वाली कहावत का सांकेतिक प्रदर्शन किया। हाथों में उस्तरे का प्रतीकात्मक मॉडल लिए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश की बागडोर ऐसे हाथों में है जो जनता के हितों को लगातार चोट पहुँचा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखे शब्दों में कहा कि बंदर रुपी भाजपा सरकार के हाथ में उस्तरा आ गया है “भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कानून व्यवस्था और किसानों के अधिकारों पर उस्तरा चला रही है।