Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
29-Nov-2025

1. सिंधिया के सामने BJP विधायक का कलेक्टर पर हमला गुना में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को खाद की किल्लत और लाइन में महिला की मौत को लेकर कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने मंच से कहा कि कलेक्टर को इस स्थिति का जवाब देना होगा। बाद में सिंधिया ने अगले कार्यक्रम में विधायक को समझाकर लाया—यह बात भी शाक्य ने मंच से ही बताई। 2. सीएम मोहन यादव के बेटे के विवाह समारोह की रस्मों के फोटो वायरल मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी से पहले के कार्यक्रमों—माता पूजन मंडप मेहंदी और डांस—के फोटो सामने आए हैं। कार्यक्रम में सीएम का पूरा परिवार शामिल हुआ और जमकर डांस किया। अभिमन्यु का विवाह 30 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह में खरगोन की डॉ. इशिता से होगा जिसमें 21 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे। 3. मुख्य सचिव के अफसरों को सख्त निर्देश मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी जिलों के कलेक्टरों और एसपी से कहा कि थानों में FIR दर्ज न होने की शिकायतें बंद होनी चाहिए। उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता धान- सोयाबीन खरीदी और हेलमेट अनिवार्यता पर भी सख्त निर्देश दिए। एक माह बाद समीक्षा बैठक फिर होगी। 4. कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव न कराने पर हाईकोर्ट सख्त छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा कि इसी मुद्दे पर पहले से एक केस लंबित है और सरकार से जवाब मांगा गया है। याचिका में कहा गया कि 15 साल से इंदौर के कॉलेजों में सीधा मतदान नहीं कराया जा रहा जिससे छात्रों को नेतृत्व दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा। 5. टीम इंडिया की हार पर आकाश चोपड़ा का बयान भारत की हालिया टेस्ट हारों पर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार को एक वजह से जोड़ना आसान है लेकिन असल में कई कारण मिलकर परिणाम प्रभावित करते हैं। उन्होंने कोचिंग स्टाफ और सिलेक्टर्स पर चल रही गलतफहमियों पर भी अपनी बात रखी। वे विश्वरंग-2025 कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए थे। 6. सीहोर में टपरी पर जुआ खेलते 14 लोग गिरफ्तार इछावर थाना पुलिस ने गुराड़ी जोड़ के पास एक टपरी में छापा मारकर 14 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 1.37 लाख रुपये नकद 15 मोबाइल और दो चारपहिया वाहन जब्त किए गए। एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 7. 38 लाख की डिजिटल ठगी ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 38 लाख की साइबर ठगी में आरोपी ओमप्रकाश नायक को जयपुर से गिरफ्तार किया। वह फर्जी बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचता था। इसी केस में मुख्य आरोपी हरीश चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिसने डॉक्टर सुजाता बापट को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर ठगा था। 8. पत्नी के अफेयर को छिपाने के लिए हत्या इंदौर के एमवाय अस्पताल से फरार कैदी विशाल प्रजापति ने दोस्त के साथ मिलकर अर्चना डाबर की हत्या की थी। शव को सूखे चेंबर में फेंककर ऊपर से नमक डाल दिया गया था। दो साल बाद पुल चौड़ीकरण के दौरान कंकाल मिलने पर हत्या का खुलासा हुआ। 9. MP में ठंड ने फिर लिया यू-टर्न कई शहरों में पारा 10° से नीचे मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इंदौर भोपाल और उज्जैन में सुबह कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ठंड बढ़ी है। विशेषज्ञों ने कोहरे में वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी है।